Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेसमैन संग डेटिंग रूमर्स के बीच Kriti Sanon ने बताया- कैसा चाहिए पार्टनर, बॉलीवुड में लगता है अकेलापन

    Kriti Sanon पिछले कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। अफवाहों की मानें तो कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) को डेट कर रही हैं। इसी साल जुलाई में एक्ट्रेस ग्रीस में कबीर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में कृति ने रिलेशनशिप और लाइफ पार्टनर पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 13 Aug 2024 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    डेटिंग रूमर्स के बीच लाइफ पार्टनर पर बोलीं कृति सेनन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों के अलावा कृति सेनन अपनी डेटिंग अफवाहों को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। मिमी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस का नाम टाइगर श्रॉफ से लेकर प्रभास (Prabhas) तक कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा है। इस वक्त चारों ओर चर्चा है कि कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) को डेट कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीनों से कृति सेनन और कबीर बहिया के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो रही है। 27 जुलाई को इन अफवाहों ने उस वक्त और जोर दे दिया, जब कृति रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस में बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। हालांकि, अभी तक न कृति और ना ही कबीर ने अपने डेटिंग पर मुहर लगाई है। अब डेटिंग रूमर्स के बीच कृति ने बताया है कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए।

    कृति सेनन को चाहिए ऐसा पार्टनर

    कृति सेनन ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, "आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लाएं। आप उनकी मौजूदगी में खुश रहते हैं क्योंकि वे आपको बेहतर बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। वे आपके सबसे बुरे पलों में आपका साथ देते हैं। आप एक ऐसे साथी की चाहत रखते हैं जो आपके घर लौटने पर आपके साथ हो और आपके सुख-दुख दोनों पलों को शेयर करे। भले ही आप जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल कर लें, लेकिन किसी के बिना यह सब बेकार लगता है।"

    यह भी पढ़ें- आईलैंड में Kriti Sanon ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग मनाया बर्थडे! वायरल हुईं सिजलिंग फोटोज

    Kriti Sanon

    अकेलापन महसूस करती हैं कृति सेनन

    कृति सेनन ने आगे बताया कि उन्हें क्यों इंडस्ट्री में अकेलापन लगता है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में रिश्ते अस्थायी हैं। जब वह किसी फिल्म में काम करती हैं तो को-स्टार्स उनका परिवार बन जाते हैं, लेकिन तीन महीने बाद सब बदल जाता है और फिर दूसरी फिल्म के सेट पर रिश्ते बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में स्थिरता होना बहुत जरूरी है। कृति ने यह भी कहा कि उन्हें अनकंडीशनल प्यार में यकीन है।

    यह भी पढ़ें- फिर नजर आएगी शाहिद और कृति की जोड़ी, एक्ट्रेस ने 'तेरी बातों में उलझा जिया' के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी