Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय-टाइगर ने 2024 के लिए कसी कमर, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने इस अदांज में नए साल की दी बधाई

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 11:34 AM (IST)

    Bade Miyan Chote Miyan New Poster अक्षय कुमार ने अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया है लेकिन थोड़ा अलग ढंग से। नए साल के मौके पर एक्टर ने बड़े मियां छोटे मियां वाला अंदाज चुना। अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने न्यू ईयर विश भी लिखी।

    Hero Image
    अक्षय-टाइगर ने 2024 के लिए कसी कमर, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में अक्षय कुमार मल्टीपल प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए पाइप लाइन में हैं। इस लिस्ट में बड़े मियां छोटे मियां का नाम भी शामिल है। अक्षय कुमार ने नए साल के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने 1 जनवरी को अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया। एक्टर ने इसके लिए बड़े मियां छोटे मियां वाला अंदाज चुना।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा अक्षय-टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर

    रिलीज किया फिल्म का नया पोस्टर

    अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में अक्षय, टाइगर श्रॉफ के साथ जेट स्कीइंग करते हुए फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

    क्या बोले खिलाड़ी कुमार ?

    अक्षय कुमार ने पोस्ट के कैप्शन में न्यू ईयर विश करते हुए कहा, "आपका नया साल बड़ा बने, छोटी छोटी खुशियों से। बड़े मियां छोटे मियां की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर। थिएटर्स में मिलने के लिए 2024 की ईद बुक करना न भूले। चलिए 2024 में धमाल मचाते हैं।" 

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज की बात करें तो ये मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

    कौन-कौन है फिल्म में शामिल ?

    बड़े मियां छोटे मियां में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा। फिल्म के कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें, तो बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan में मानुषी छिल्लर का होगा दमदार किरदार, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ पर पड़ेंगी भारी?