Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan में मानुषी छिल्लर का होगा दमदार किरदार, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ पर पड़ेंगी भारी?

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 05:46 PM (IST)

    Bade Miyan Chote Miyan बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। जानिए फिल्म में उनका क्या रोल होगा।

    Hero Image
    Manushi Chhillar role in Akshay Kumar Tiger Shroff Starrer Bade Miyan Chote Miyan Know Details Here- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bade Miyan Chote Miyan: साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहन चुकीं खूबसूरत अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने की तैयारियों में व्यस्त हैं। पिछले साल मानुषी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब वह एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) में दिखाई देंगी। ऐसी खबरें हैं कि, फिल्म में मानुषी का रोल बहुत ही दमदार होगा। फिल्म में उनका ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जो शायद ही पहले आपने कभी देखा होगा।

    मानुषी छिल्लर का 'बड़े मियां छोटे मियां' में क्या होगा रोल?

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी छिल्लर एक हैकर का रोल प्ले करती दिखाई देंगी। उनका रोल फिल्म में मजेदार टर्न एड करेगा। मानुषी और बाकी स्टार्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, बस गाने के कुछ सीक्वेंस हैं, जिन्हें उन्हें शूट करने हैं। कुछ दिनों में इसकी भी शूटिंग पूरी हो जाएगी और फिर फिल्म को रिलीज के लिए तैयार किया जाएगा।

    Akshay Kumar and Tiger Shroff- Photo/Instagram

    कब रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'?

    अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में मानुषी के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में होंगे। अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए टाइगर काफी एक्साइटेड हैं। इसी साल की शुरुआत में दोनों को फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक साथ एक्शन मोड में देखा गया था। 

    Manushi Chhillar- Photo/Instagram

    मानुषी छिल्लर की फिल्में

    26 साल की मानुषी छिल्लर ने पिछले साल फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था। अक्षय भी लीड रोल में थे। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन मानुषी ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए वाहवाही बटोरी थी। 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा मानुषी कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

    उनके पास जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' और विक्की कौशल के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' हैं, जिसमें वह लीड रोल में दिखाई देंगी।