Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 साल बाद हुआ 'बाहुबली एंड कंपनी' का रीयूनियन, एक साथ नजर आए 'भल्लाल देव और राजा माता'

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:21 PM (IST)

    Baahubali 10th Anniversary साउथ सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली की कल्ट मूवी बाहुबली की रिलीज को आज 10 साल का शानदार सफर पूरा हो गया है। इस खास मौके पर फिल्म की पूरी टीम का रीयूनियन देखने को मिला है जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

    Hero Image
    बाहुबली फिल्म की टीम एक साथ (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2015 में आज ही के दिन साउथ सिनेमा की तरफ से बाहुबली नाम का एक शानदार थ्रिलर रिलीज किया गया था। इस फ्रेंचाइजी की दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई का कीर्तिमान रचा है। अब बाहुबली की रिलीज के 10 साल पूरे होने के खास मौके पर मेकर्स ने एक रीयूनियन पार्टी रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। इस खास मौके की लेटेस्ट तस्वीरेंअब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए एक नजर इन फोटोज पर डालते हैं। 

    एक साथ नजर आई बाहुबली की टीम

    एस एस राजामौली की निर्देशन 10 साल पहले बाहुबली की शुरुआत हुई थी, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा। दसवीं सालगिरह के मौके पर मेकर्स की तरफ से एक खास पार्टी का आयोजन किया गया।

    यह भी पढ़ें- Baahubali 3: खुशखबरी! क्या बाहुबली का आएगा तीसरा पार्ट, Prabhas ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज?

    इस पार्टी की लेटेस्ट तस्वीरों को अब प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें आपको प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, सत्य राज और निर्देशक एस एस राजमौली एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की बंपर सक्सेस और लंबे समय बाद एक दूसरे से मिलने की खुशी सभी के चेहरों पर साफ-साफ नजर आ रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Baahubali (@baahubalimovie)

    मालूम हो कि बाहुबली का पहला पार्ट 2015 में रिलीज किया गया था और इसका दूसरा भाग 2017 में आया था। कमाल की बात ये है कि दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में कामयाब रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं आज भी बाहुबली फैंस की फेवरेट मानी जाती है। इसमें बाहुबली, भल्लाल देव, राजमाता और कट्टप्पा जैसे किरदारों को कोई भी नहीं भूल सकता। 

    सिनेमाघरों में लौटेगी बाहुबली एपिक सागा

    बाहुबली फ्रेंचाइजी की रिलीज के 10 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने इसे दोबारा से नए अंदाज में थिएटर्स में रिलीज करने का एलान किया है। जिसके तहत 31 अक्टूबर 2025 को बाहुबली एपिक सागा को रिलीज किया जाएगा, जिसमें दोनों भागों को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- प्रभास-संजय दत्त की फिल्म The Raja Saab की खुल गई कहानी, 1500 लोगों ने इतने महीने में तैयार की हवेली