Baahubali 3: खुशखबरी! क्या बाहुबली का आएगा तीसरा पार्ट, Prabhas ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज?
Baahubali Epic Saga साउथ सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल मूवी में से एक बाहुबली ने आज अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर सुपरस्टार प्रभास ने एक ऐसी अनाउंसमेंट कर दी है जिसे अब फैंस बाहुबली (Baahubali 3) की तीसरी किस्त से जोड़कर देख रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 10 साल पहले आज ही के दिन साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली ने बाहुबली (Baahubali) फ्रेंचाइजी का आगाज किया था। प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर इस एपिक एक्शन को पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म के 10 साल पूरे होने के खास अवसर पर अब प्रभास (Prabhas) ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिसे जानकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। उनके पोस्ट के मुताबिक आने वाले समय में बड़े पर्दे पर फिर से बाहुबली का धमाकेदार अंदाज देखने को मिलेगा, पूरा मामला क्या है, आइए इस लेख में समझते हैं।
बाहुबली को लेकर आया ये अपडेट
10 जुलाई 2015 को बाहुबली की कहानी को पहली बार थिएटर्स में पेश किया गया था। इस बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता का एक अनोखा अध्याय लिखा और हर किसी को हैरान कर दिया। अब फिल्म की 10वीं सालगिरह के मौके पर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है-
यह भी पढ़ें- Baahubali Re-Release: ‘बाहुबली’ बन बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे प्रभास, प्रोड्यूसर ने उठाया री-रिलीज डेट से पर्दा
10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट किया था। अब सवाल और जवाब दोनों एक साथ एक भव्य महाकाव्य में लौटकर आ रहे हैं। बाहुबली एपिक सागा को 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
प्रभास के इस पोस्ट से ये साफ होता है कि बाहुबली पहले और दूसरे पार्ट की कहानी को अब एक ही मूवी के आधार पर थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसे तीसरे पार्ट (Baahubali 3) की अनाउंसमेंट से न जोड़ा जाए। हालांकि, बाहुबली की कहानी को अब बिना किसी ब्रेक के एक साथ देखने को नया अनुभव ऑडियंस को मिलने वाला है और री-रिलीज में फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड भी संकट मंडरा रहा है।
प्रभास की अगली फिल्म
बाहुबली वो मूवी है, जिसने प्रभास को भारतीय सिनेमा के दिग्गज बनाने में अहम भूमिका अदा की है। सिर्फ साउथ सिनेमा की ऑडियंस ही नहीं, बल्कि हिंदी बेल्ट में बाहुबली हर किसी फेवरेट मानी जाती है। गौर करें प्रभास की अपकमिंग मूवी के बारे में तो उसका नाम द राजा साहब है और ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।