Prabhas की फिल्म के मेकर्स ने हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन के निधन पर जयाता शोक, शेयर किया काम करने का किस्सा
हॉलीवुड अभिनेता माइकल मैडसेन (Michael Madsen) के निधन पर प्रभास (Prabhas) की फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab) के मेकर्स ने शोक व्यक्त किया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए मैडसेन को श्रद्धांजलि दी जिनके साथ उन्होंने फिल्म निशब्दम में काम किया था। 67 वर्षीय मैडसेन का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर माइकल मैडसेन (Michael Madsen) दुनिया को अलविदा कह चले गए। 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया और इस दुखद जानकारी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हॉलीवुड ही नहीं, भारत के सिनेमा से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब प्रभास की फिल्म के मेकर्स ने उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा है।
अभिनेता प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर एंटरटेनर द राजा साहब का जिक्र सिनेमा के गलियारों में चल रहा है। इससे जुड़े अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहे हैं। इस बीच फिल्म के मेकर्स का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता माइकल मैडसेन के निधन के बाद किया। मेकर्स ने उनके प्रति सम्मान की भावना जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में फ्लॉप लेकिन बिजनेस में सुपरहिट है ये एक्टर, Ranbir Kapoor से तीन गुना ज्यादा है नेट वर्थ
प्रभास की फिल्म के मेकर्स ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि
पीपल मीडिया फैक्ट्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमें माइकल मैडसेन के कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। निशब्दम में उनके साथ काम करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात थी। उन्हें उनके अद्भुत काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। शांति से आराम करें, सर।'
माइकल मैडसेन का करियर
हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन का जन्म 25 सितंबर 1957 को शिकागो में हुआ। करियर की बात करें, तो उन्होंने 80 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि उन्हें लोगों के बीच पहचान क्वेंटिन टारनटिनो की मूवीज से मिली। साल 1992 की फिल्म 'रेजरवोयर डॉग्स' में मिस्टर ब्लॉन्ड के किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने करियर में एक से बढ़कर फिल्में की और हर कोई उनकी फिल्मों को पसंद करने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।