Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में फ्लॉप लेकिन बिजनेस में सुपरहिट है ये एक्टर, Ranbir Kapoor से तीन गुना ज्यादा है नेट वर्थ

    बॉलीवुड का वो एक्टर जिसका करियर फिल्मी वर्ल्ड में भले ही खास चमका न हो लेकिन इसने बिजनेस की दुनिया में इतनी सफलता हासिल कर ली है कि आज यह नेट वर्थ के मामले में कई बड़े अभिनेताओं से आगे है। चलिए आपको इस अभिनेता के बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 05 Jul 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    नेट वर्थ के मामले में इस एक्टर से पीछे हैं रणबीर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध अक्सर सितारों को अपनी ओर खींच लेती है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो इस दुनिया में भले ही चमक न पाएं, पर बाहर निकलकर अपना एक अलग ही मुकाम बना लेते हैं। ऐसा ही एक नाम है जायेद खान (Zayed Khan) का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जायेद खान ने शाह रुख खान के साथ 'मैं हूं ना' ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, फिल्मों में भले ही वह फ्लॉप साबित हुए हों, बिजनेस की दुनिया में उन्होंने एक ऐसा बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है जिसके सामने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की नेटवर्थ भी फीकी पड़ जाती है।

    जायेद खान को मिली सिर्फ 1 हिट मूवी

    जायेद खान ने 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'मैं हूं ना', 'शब्द', 'दस', 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल', और 'युवराज' जैसी फिल्मों में काम किया. 'मैं हूं ना' को छोड़कर उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। आखिरी बार वह 2017 में फिल्म 'हासिल' में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और खुद को पूरी तरह से बिजनेस में झोंक दिया।

    यह भी पढ़ें- Main Hoon Na के लक्ष्मण के लिए Hrithik Roshan थे पहली पसंद, फराह खान ने बताया Zayed Khan को कैसे मिला रोल?

    जायेद खान की नेट वर्थ

    एक्टिंग छोड़ने के बाद जायेद खान ने अपना पूरा ध्यान बिजनेस में लगा दिया। उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्ट अप में इन्वेस्ट किया। उन्होंने अपने बिजनेस मैनेजमेंट का ज्ञान बिजनेस फील्ड में पैसा कमाने में लगाया। 2024 की ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद जायेद खान ने 1500 करोड़ रुपये का नेट वर्थ बना लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

    इन सेलेब्स को छोड़ा पीछे

    जायेद खान अपने नेट वर्थ के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर (345 करोड़ रुपये अनुमानित), रणवीर सिंह (245 करोड़ रुपये) और प्रभास (241 करोड़ रुपय अनुमानित) से आगे हैं। हालांकि, जायेद ने कभी खुलकर अपनी नेट वर्थ पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पिछले साल एक इंटरव्यू में नेट वर्थ की खबरों पर सवाल करने पर उन्होंने चुप्पी साध रखी थी।

    यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai का बहुत बड़ा दीवाना था उनका ये को-स्टार, लॉकर में छुपाकर रखता था पूर्व मिस वर्ल्ड की तस्वीर