Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर संभव मदद करूंगा,' पंजाब बाढ़ पीड़ितों के दुख के साथी बने Sanjay Dutt, सोशल मीडिया पर किया एलान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:05 PM (IST)

    Punjab Flood मौजूदा समय में देश के ज्यादातर राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पंजाब के कई हिस्सों में कुदरत का व्यापक कहर देखने को मिला है। इस मामले को लेकर अब बागी 4 कलाकार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और बड़ा एलान किया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इस समय कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर पंजाब के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया पर मदद का बड़ा एलान किया है और पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही है। आइए जानते हैं कि बागी 4 कलाकार ने क्या कहा है। 

    पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए संजय

    पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से पंजाब में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते गुरुदासपुर और पठानकोठ जैसे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ ने इन क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते सूबे में भयानक मंजर देखने को मिला है। इस मामले को लेकर अब एक्टर संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- 

    इस वक्त पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को शक्ति और प्रार्थनाए भेज रहा हूं। मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं और करूंगा। बाबाजी पंजाब में सभी का भला और उनकी रक्षा करें।

    इस तरह से अभिनेता संजय दत्त ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के दुख में साथ बंटाया। संजय के इस कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर तमाम फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इंसानियत के नाते जिस तरह से वह लोगों की मदद को आगे आए हैं, उसे देखकर फैंस संजय दत्त की तुलना उनके पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के व्यवहार से कर रहे हैं। 

    बागी 4 में नजर आएंगे संजय दत्त

    गौर किया जाए संजय दत्त की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम बागी 4 (Baaghi 4) है। हाल ही में इस मूवी का खतरनाक ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया है। टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 आने वाले 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। संजय और टाइगर के अलावा इस मूवी में हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। 

    यह भी पढ़ें- 32 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में हीरो पर भारी पड़ा था विलेन, थिएटर्स के बाहर टिकट के लिए लगी थी लंबी लाइन

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer Reaction: 'ढोलकपुर' में ब्लॉकबस्टर होगी बागी, Tiger Shroff की फिल्म पर दर्शकों का रिएक्शन