Sanjay Dutt ने खरीदी करोड़ों की दूसरी Mercedes-Maybach; 9 गियर, ऑटोमैटिक दरवाजों समेत कई लग्जरी फीचर्स से लैस
बॉलीवुड अभिनेता Sanjay Dutt ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक नई Mercedes-Maybach GLS600 SUV खरीदी है। यह लग्जरी एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें 4.0-लीटर V8 इंजन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है। संजय दत्त को लग्जरी कारों का शौक है और उनके कलेक्शन में पहले से ही कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं। इस नई कार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कलेक्शन में एक नई और शानदार कार को शामिल किया है। 66 वर्षीय अभिनेता ने Mercedes-Maybach GLS600 SUV को खरीदा है, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। संजय दत्त अपनी नई कार के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को भी शेयर किय है।
गणेश चतुर्थी पर संजय दत्त ने खरीदी Mercedes-Maybach
View this post on Instagram
संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर नई कार Mercedes-Maybach GLS600 SUV को खरीदा है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में गाड़ी को पारंपरिक गेंदे के फूलों की माला पहनाई गई है और उसके बोनट पर फूल भी रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।
दत्त के पास पहले से है एक Maybach
View this post on Instagram
संजय दत्त का यह मेबैक खरीदना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी, क्योंकि हाल ही में वह मर्सिडीज-मेबैक के मॉडलों का टेस्ट ड्राइव लेते हुए देखे गए थे, जिसमें S580 सेडान और GLS600 SUV दोनों शामिल थीं। इन दोनों कारों को उनके पाली हिल्स स्थित घर पर लाया गया था। उनके पास पहले से ही Maybach S580 है। एक्टर संजय दत्त को लग्जरी एसयूवी का बहुत शौक है और उनके पास एक रेंज रोवर SV भी है।
Mercedes-Maybach GLS600 की खासियतें
- संजय दत्त ने 2025 Mercedes-Maybach GLS600 को खरीदा है। इसे हाल ही में हल्के अपडेट दिए गए हैं। इसमें नया ग्रिल, बड़े मोनोब्लॉक व्हील्स और बहुत कुछ दिया गाय है। इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। यह इंडन 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसमें से 250 Nm सिर्फ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से मिलता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह एसयूवी काफी तेज है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ सकती है।
- Maybach GLS600 के अंदर भरपूर लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 27-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग के साथ ही और भी कई प्रीमियम और शानदार फीचर्स मिलते हैं।
संजय दत्त का कार कलेक्शन
संजय दत्त के पास कई बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियां है। इनके कार कलेक्शन में Land Rover Defender, Ferrari 599 GTB, पिछली जनरेशन की Range Rover Vogue और BMW 7-Series शामिल है। इन्होंने अपनी पत्नी को Rolls Royce Ghost Series I गिफ्ट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।