32 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में हीरो पर भारी पड़ा था विलेन, थिएटर्स के बाहर टिकट के लिए लगी थी लंबी लाइन
90 के दशक की कई हिट फिल्मों का जिक्र चलता है। सुभाष घई (Subhash Ghai) की एक फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार को काफी पसंद किया गया था। मूवी के गानों ने लोगों का दिल जीतने का काम किया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच अक्सर कुछ पुरानी फिल्मों का जिक्र चलता है। आमतौर पर माना जाता है कि फिल्में लीड एक्टर यानी हीरो की बदौलत हिट होती हैं। लेकिन आपको हैरानी होगी कि 90 के दशक की एक फिल्म ऐसी है, जिसे हिट करवाने का श्रेय उस मूवी के विलेन को जाता है। इतना ही नहीं, यह मूवी एक ट्रेंड बन गई थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यहां हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसमें जैकी श्रॉफ और संजय दत्त ने लीड किरदार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना दिया और दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ ने भी अपने काम से इंप्रेस किया, लेकिन बाजी मारने में संजय दत्त आगे निकल गए।
1993 की फिल्म ने मचा दिया था धमाल
सुभाष घई की फिल्म खलनायक पर सिनेमा लवर्स ने बेशुमार प्यार लुटाया। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने गदर मचा दिया था और दर्शकों को इसके गाने हद से ज्यादा पसंद आए थे। फिल्म के गानों और कहानी का इतना ज्यादा क्रेज लोगों के बीच था कि फिल्म की टिकट लेने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होते थे।
यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt ने खरीदी करोड़ों की दूसरी Mercedes-Maybach; 9 गियर, ऑटोमैटिक दरवाजों समेत कई लग्जरी फीचर्स से लैस
Photo Credit- IMDb
खलनायक की कहानी क्या है?
फिल्म में संजय दत्त का विलेन वाला किरदार खूब पसंद आया था। इस मूवी की कहानी में दो पुलिस अधिकारियों राम (जैकी श्रॉफ) और गंगा (माधुरी दीक्षित) पर आधारित है, जो फरार अपराधी बल्लू यानी संजय दत्त को पकड़ने की योजना बना रहे होते हैं। इसके लिए गंगा बल्लू की गैंग का हिस्सा भी बन जाती हैं। संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर बल्लू बनकर फिल्म के लीड कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया और विलेन के लिए लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में गए थे। इस मूवी का जिक्र आज भी अभिनेता के फैंस के बीच चलता है।
Photo Credit- IMDb
खलनायक के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ और ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। 1993 की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ की कमाई की थी और इसके साथ यह उस साल की हिट फिल्म बन गई थी। इस फिल्म ने साबित कर दिया था कि जब कहानी और एक्टिंग दमदार होती है, तो विलेन का रोल भी आइकॉनिक बन जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।