Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayesha Takia 'वॉन्टेड' के लिए नहीं थीं पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे सलमान खान

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    Wanted Cast: सुपरस्टार सलमान खान के एक्टिंग करियर को नया जन्म फिल्म वॉन्टेड के जरिए मिला था। इस मूवी में अभिनेत्री आयशा टाकिया ने लीड रोल प्ले किया था ...और पढ़ें

    Hero Image

    सलमान खान और आयशा टाकिया (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के करियर की सबसे शानदार मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें वॉन्टेड का नाम जरूर शामिल होता। ये वही मूवी थी, जिसने सलमान के डूबते करियर का इस कदर ऊपर उठाया कि वह सिनेमा जगत के सुल्तान बन गए। इस फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा किया और निर्माता बोनी कपूर थे, जबकि सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में अभिनेत्री आयशा टाकिया नजर आई थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि वॉन्टेड के लिए आयशा मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। इस बात का खुलासा 16 साल बाद मूवी के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया है।  

    वॉन्टेड के लिए पहली पसंद थी ये एक्ट्रेस

    एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने वॉन्टेड में जाह्नवी का किरदार निभाया था, जिसके इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। सलमान खान इस मूवी में अंडरकवर पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर शेखावत और राधे के किरदार में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। वॉन्टेड में अपने शानदार काम के लिए आयशा की जमकर प्रशंसा हुई।

    wanted

    यह भी पढ़ें- सलमान खान ने Kick 2 से किया जैकलीन फर्नांडिज को आउट, बर्थडे पर करेंगे नई हीरोइन के साथ 'टू मच फन'!

    ये उनकी किस्मत का खेल था, जो उनको सलमान की फिल्म मिली, क्योंकि इससे पहले वॉन्टेड के लिए मेकर्स कई एक्ट्रेसेज के नाम पर विचार कर चुके थे। हाल ही में वॉन्टेड के निर्माता बोनी कपूर ने इस बात का जिक्र रेडिफ चैट के दौरान किया है। उन्होंने बताया है-

    wanted (1)

    ''वॉन्टेड के लिए सलमान का नाम हम पहले ही तय कर चुके थे। एक्ट्रेस की तलाश थोड़ी लंबी चली। खुद सलमान ने इस मूवी के लिए कटरीना कैफ का नाम सुझाया था। लेकिन बात नहीं बनी, बाद में जेनेलिया डीसूजा और इलियाना डी क्रूज जैसी अदाकारोंं के नाम पर भी विचार विमर्श हुआ, पर वहां भी कोई हल नहीं निकला। अंत में जाकर आयशा टाकिया की फिल्म में एंट्री हुई और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर हमारे फैसले को सही साबित किया।''

    साउथ मूवी का रीमेक थे वॉन्टेड

    साल 2009 में रिलीज होने वाली सलमान खान की वॉन्टेड असल में साउथ सिनेमा की हिंदी रीमेक थी। दरअसल 2006 में तेलुगु में पोखरी नाम से इस मूवी को पहली ही रिलीज किया जा चुका था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बाद में प्रभू देवा ने बॉलीवुड में वॉन्टेड को पेश किया और फिल्म कमर्शियल तौर पर सक्सेसफुल रही।

    यह भी पढ़ें- 60वें बर्थडे से पहले Salman Khan ने बदला अपना हुलिया, नया लुक देख हैरान हुए लोग बोले- 'सच में सबसे...'