एक्सीडेंट में चोटिल हुए Ashish Vidyarthi और उनकी पत्नी, एक्टर ने दी अपडेट
दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ गुवाहाटी में देर रात हुए एक एक्सीडेंट में मामूली रूप से घायल हो गए। विद्यार्थी ने सोशल मीडिया प ...और पढ़ें

आशीष विद्यार्थी और पत्नी का हुआ था एक्सीडेंट
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ के गुवाहाटी में देर रात हुए सड़क हादसे की खबर सामने आने के बाद फैंस कुछ देर के लिए घबरा गए। हालांकि, अनुभवी एक्टर ने तुरंत सच्चाई बताई और सभी को भरोसा दिलाया कि दोनों सुरक्षित हैं और ठीक हो रहे हैं।
कब हुई ये घटना
यह घटना तब हुई जब आशीष विद्यार्थी और रूपाली रात के खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे और एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद इमरजेंसी सेवाओं ने तेजी से कार्रवाई की। कपल को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जबकि मोटरसाइकिल सवार को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के खिलाफ धर्मगुरुओं ने खोला मोर्चा, एक्टर को कहा- गद्दार; केकेआर से बांग्लादेशी खिलाड़ी हटाने की मांग
एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
जैसे ही ऑनलाइन चिंता और अटकलें फैलने लगीं, विद्यार्थी ने सीधे अस्पताल से इंस्टाग्राम पर लाइव आकर स्थिति को संभाला। शांत और संयमित होकर, उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि न तो उन्हें और न ही उनकी पत्नी को कोई गंभीर चोट लगी है और लोगों से इस घटना को सनसनीखेज न बनाने की अपील की।
View this post on Instagram
फैंस का जताया आभार
एक्टर ने बताया कि रूपाली अभी सिर्फ सावधानी के तौर पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों मेडिकल देखरेख में ठीक हो रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। एक पर्सनल अपडेट शेयर करते हुए, विद्यार्थी ने बताया कि उन्हें सिर्फ मामूली चोट लगी है और वह नॉर्मली चल, बात और खड़े हो सकते हैं। उन्होंने फैंस और शुभचिंतकों से मिल रही चिंता और सपोर्ट के लिए आभार जताया।
उन्होंने एक्सीडेंट में शामिल मोटरसाइकिल सवार के बारे में भी अपडेट दिया और बताया कि उन्होंने पुलिस से बात की थी और उन्हें बताया गया कि राइडर को होश आ गया है। विद्यार्थी ने घटना के दौरान तुरंत मदद के लिए मेडिकल स्टाफ, इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स और लोकल लोगों को धन्यवाद दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।