'उनका रिश्ता बहुत...', Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरों पर भांजा-भांजी ने तोड़ी चुप्पी
इस वक्त फिल्मी गलियारों में गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के तलाक की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। अफवाहों क मुताबिक 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं। इन खबरों पर अब गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने रिएक्शन दिया है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा और सुनीता आहूजा बी-टाउन के पावर कपल कहे जाते थे, लेकिन इन दिनों उनके तलाक की खबरें चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। अभी तक कपल ने इन अफवाहों को खारिज या कन्फर्म नहीं किया है। इस बीच आरती सिंह ने मामा के तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है।
हाल ही में, गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर सामने आई और देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चल रहीं तलाक की अफवाहों पर अब आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है।
आरती सिंह ने क्या कहा?
आरती सिंह ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैंने किसी से कॉन्टैक्ट नहीं किया है लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं यह झूठी खबर है। ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है। उन्होंने इतने सालों में एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं, ये पूरी तरह से झूठ हैं। लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए। मेरे तलाक की खबर भी बिना किसी कारण के फैल गई थी। इस तरह की बेबुनियाद गपशप सिर्फ बेवजह तनाव पैदा करती है।"
यह भी पढ़ें- 'दिल पर पत्थर रखना पड़ता है,' Govinda के अफेयर लिंक-अप पर पत्नी सुनीता ने किया रिएक्ट, अब सताता है ये डर
Arti Singh - Instagram
कृष्णा अभिषेक ने भी दिया बयान
आरती सिंह के अलावा कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने भी मामा और मामी के तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि वे अलग हो जाए। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कृष्णा ने कहा, "यह मुमकिन नहीं है। वे तलाक नहीं लेंगे।"
Govinda and Sunita Ahuja - Instagram
मालूम हो कि कई इंटरव्यूज में सुनीता आहूजा पति गोविंदा से अलग रहने के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि गोविंदा को काम के चलते दूसरे घर में रहना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।