Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लग गई या किसी ने मार दिया...' Govinda को गोली लगने वाली बात पर सुनीता को नहीं हुआ विश्वास, किया ये सवाल?

    जाने माने अभिनेता गोविंदा (Govinda) भले ही इन दिनों कोई मूवीज में नजर नहीं आ रहे लेकिन अपनी निजी जिंदगी और पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर वह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू में एक्टर के गोली लगने वाली घटना पर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें इसकी जानकारी कैसे मिली?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    गोविंदा को किसने मारी थी गोली (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को पिछले साल अचानक से गोली लग गई। एक्टर अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे जब अचानक उन्हें पैर में गोली लग गई। अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने लगभग 4 महीने बाद बताया कि जब उन्हें पहली बार इस घटना का पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर ने फोन करके दी जानकारी

    हाल ही में, सुनीता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और बताया कि उन्हें उनके ड्राइवर का कॉल आया था जिसने उन्हें फोन करके एक्सीडेंटल शूटिंग की जानकारी दी। सुनीता ने कहा, “मैं मुंबई में था और सुबह-सुबह मेरे ड्राइवर ने मुझे फोन किया। 'साहब को गोली लग गई'। मैंने कहा 'लगी या किसी ने मार दी?' तभी उन्होंने कहा, 'रिवॉल्वर रख रहे थे, गिर गया'।

    यह भी पढ़ें: 'दिल पर पत्थर रखना पड़ता है,' Govinda के अफेयर लिंक-अप पर पत्नी सुनीता ने किया रिएक्ट, अब सताता है ये डर

    मैंने उनसे कहा घबराएं नहीं - सुनीता

    इसके बाद गोविंदा ने भी सुनीता से बात की और बताया कि गोली लग गई। सुनीता ने गोविंदा से कहा,'तुमने कहीं खुद तो नहीं मार दिया।' उन्होंने कहा, 'अभी भी मजाक सूझ रहा हो।' तभी मैंने उनसे कहा कि घबराएं नहीं और शांत रहें।'

    सुनीता ने आगे कहा कि मुझे डर लग रहा था कि गोविंदा को हार्ट अटैक आ जाएगा वो बहुत ज्यादा पैनिक कर रहे थे। मैंने टीना को फोन किया जो उस वक्त घर पर थी और गोविंदा को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। मैं कभी भी किसी स्थिति में पैनिक नहीं करती।

    क्या थी पूरी घटना?

    बता दें कि गोविंदा को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी में थे। उनके मैनेजर ने अपने बयान में कहा,'मैनेजर की मानें तो गोविंदा अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और उससे गोली चल गई। रिवॉल्वर का लॉक खुला होने की वजह से गोली चली। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी घटना की जानकारी भी दी थी।

    बता दें कि गोविंदा की पत्नी को अपने बेधड़क अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस इससे पहले भी अपने और गोविंदा के रिश्ते पर कई बातें बोल चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मैं भिखारी हूं और...', जब नवजात बच्ची की मौत से Govinda को पहुंचा था गहरा सदमा, झकझोर देगा दर्द भरा किस्सा