'लोग घर तोड़ना चाहते हैं...' 38 साल बाद पति Govinda से अलग रहने पर क्या बोलीं सुनीता? कहा- 'मेरे ऊपर कृपा है'
गोविंदा जितने ही शर्मीले एक्टर हैं उनकी पत्नी सुनीता उतनी ही बेबाक हैं। सुनीता कई बार अपने इंटरव्यूज में ऐसी बातें बोलती हैं जिनको लेकर बवाल होता रहता है। बीते दिनों सुनीता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं जिसके बाद से ये अफवाह उड़ने लगी कि उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ अनबन चल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपनी बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के साथ अलग रहती हैं। गोविंदा के साथ नहीं रहने की बात सुनकर लोग इस बात का अंदाजा लगाने लगे कि एक्टर और उनकी शादी में कोई परेशानी चल रही है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने इस मामले में सफाई दी है।
हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है - सुनीता
शिरडी टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने साफ किया कि गोविंदा के साथ उनका रिश्ता बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा, "हमें कोई अलग नहीं कर सकता। मैं उनके साथ खूब मजे करती हूं। बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं जो घर तोड़ना चाहते हैं। मैं किसी को घर तोड़ने नहीं दूंगी। मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।"
यह भी पढ़ें: 'माफी ही नहीं मांगी तो...' Govinda की पत्नी सुनीता ने Krushna Abhishek संग अपने रिश्ते पर की बात
क्रिकेट की तरह होते हैं पति
इसी के साथ ही उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि उन्हें पुरुषों को कैसे हैंडल करना चाहिए। सुनीता ने कहा, आदमी क्रिकेट की तरह है। कभी अच्छा तो कभी बुरा। मैं हमेशा महिलाओं को ये सलाह दूंगी कि हमेशा अपने पति को पकड़कर रखें जैसे मैंने रखा है। अगर हाथ में नहीं आता है, तो मारो पकड़कर। इसके बाद वो हंसने लगीं।’
क्यों अलग-अलग घर में रहते हैं गोविंदा- सुनीता?
सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग क्यों रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो घर हैं जिनमें एक बंगला और एक फ्लैट शामिल है। सुनीता अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हैं। वहीं पर उनका मंदिर है। जबकि गोविंदा को कई सारे काम होते हैं और अपने कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें कई बार लेट भी हो जाता है।
जल्द डेब्यू करने वाले हैं यशवर्धन?
सुनीता और गोविंदा की शादी 1987 से हुई है। उनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। उनकी बेटी टीना आहूजा ने कुछ फिल्मों में काम किया। टीना सेकेंड हैंड हस्बैंड फिल्म में नजर आई थीं जबकि यशवर्धन आहूजा जल्द ही डेब्यू करने की तैयारी में हैं। बात चाहें जो भी हो फिलहाल सुनीता की इस बात से अफवाहों पर लगाम जरूर लग गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।