'माफी ही नहीं मांगी तो...' Govinda की पत्नी सुनीता ने Krushna Abhishek संग अपने रिश्ते पर की बात
काफी समय से मीडिया में ये अफवाह थी कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच लड़ाई चल रही है। वहीं बीते साल कपिल शर्मा के शो पर एक्टर ने गोविंदा को गले लगाकर माफी मांगी और सबकुछ ठीक हो गया। वहीं अब एक्टर की पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा कि कृष्णा ने उनसे माफी नहीं मांगी और ना ही उनसे मिले।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा ने हाल ही में सात साल के झगड़े को भुलाकर आपसी कड़वाहट खत्म कर ली। द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में कृष्णा ने गोविंदा से माफी मांगी और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। वहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने भी इस मोमेंट की तारीफ करते हुए इसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया।
गोविंदा से नहीं हो पाई मुलाकात
हालांकि, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस पर कुछ और ही कहा है। एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया है कि न तो कृष्णा और न ही कश्मीरा ने अभी तक उनसे कोई माफी मांगी है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब सुनीता से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया। इसके जवाब में सुनीता ने कहा, मेरी कृष्णा से कोई नाराजगी नहीं है। मैंने अभी तक उससे कोई भी बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी तो वो घर आया था। वो 10 बजे आया था और मैं 9.30 तक सो जाती हूं इसलिए मेरी उससे बात नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: 'लग गई या किसी ने मार दिया...' Govinda को गोली लगने वाली बात पर सुनीता को नहीं हुआ विश्वास, किया ये सवाल?
मेरी कृष्णा से कोई नाराजगी नहीं है - सुनीता
सुनीता ने कृष्णा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा। लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं और जहां तक माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है। दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल के शो पर गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं। इसलिए हम कभी नहीं मिले।
'कश्मीरा पहले दिन अस्पताल में गोविंदा से मिलने आईं, लेकिन जब मैं अस्पताल आई, तो मैंने उन्हें आसपास नहीं देखा, इसलिए हम कभी नहीं मिले।'
क्यों हुई थी दोनों में अनबन?
बता दें कि गोविंदा नवंबर 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दिए। नेटफ्लिक्स शो में कृष्णा और गोविंदा ने एक साथ स्टेज पर डांस किया और एक-दूसरे को गले लगाया था। पिछले साल दूसरे सीजन के ग्यारहवें एपिसोड में गोविंदा बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ आए थे।
कृष्णा और गोविंदा के बीच बातचीत क्यों बंद हुई इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन कहा जाता है कि कृष्णा, गोविंदा के ऑन-स्क्रीन रोल्स का मजाक उड़ाते थे जिसकी वजह से गोविंदा उनसे नाराज हो गए थे। रिश्ते में दरार तब और गहरी हो गई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।