Arbaaz Khan ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, बोले- 'कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं लेकिन...'
जब भी कोई स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यू करता है तो उसे कई बार नेपोटिज्म को ताना सुनना पड़ता है। अब हाल ही में अरबाज खान ने भी एक इंटरव्यू में इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की है। अरबाज ने कहा है कि किसी से मिलाना आसान हो जाता है पर उसकी वजह से काम मिलने की कोई गारंटी नहीं होती।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा आए दिन गरमाया रहता है। अब हाल ही में इस पर अरबाज खान ने भी खुलकर बात की है। इस दौरान अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि बॉलीवुड में किसी अभिनेता की सफलता का श्रेय उनके परिवार को देना अनुचित है।
अरबाज ने नेपोटिज्म पर शेयर किया अपना नजरिया
अरबाज ने टाइमआउट विद अंकित पर बातचीत के दौरान खुलासा किया कि बॉलीवुड कनेक्शन वाले परिवारों से आने वाले लोगों को संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'अगर आपके पिता एक डॉक्टर या वकील हैं, तो आपकी पहुंच उन व्यवसायों में अन्य लोगों तक होगी।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora: अरबाज खान से तलाक के सालों बाद मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'लोगों को लगा मुझे...'
उसी तरह अभिनेता के रूप में अगर हम इंडस्ट्री से किसी से मिलना चाहते थे, तो यह हमारे लिए संभव था, क्योंकि हमारे पिता एक फिल्म पटकथा लेखक और बॉलीवुड का हिस्सा थे। किसी से मिलाना आसान हो जाता है पर उसकी वजह से काम मिलने की गारंटी नहीं होती'।
आपका करियर नहीं बनेगा
इसके आगे उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन 25 साल के करियर की सफलता की गारंटी नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा, 'इससे आपको ब्रेक मिल सकता है, लेकिन इससे आपका करियर नहीं बनेगा।
सोहेल और मैं इस मामले में दूसरे सुपरस्टार्स या हमारे भाई सलमान खान जितने सफल नहीं हैं, लेकिन हम अभी भी यहां हैं। हम काम कर रहे हैं और दूसरे कामों में व्यस्त हैं। कोई किसी के ऊपर उपकार नहीं करता'।
अरबाज खान ने उन मशहूर हस्तियों के बारे में बात की, जिन्हें अपने माता-पिता के फिल्म इंडस्ट्री में स्टार होने के बावजूद सफलता या स्टारडम नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'अगर मुट्ठी भर अभिनेताओं में किसी के बेटे या भाई को सफलता हासिल हुई, तो ऐसे सैकड़ों बेटे और भाई हैं, जो इंडस्ट्री में सफल नहीं हुए'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।