Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan को पहले ऑफर हुई थी Akshay Kumar की ये सुपरहिट फिल्म, सालों बाद अब एक्टर ने किया खुलासा

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 10:16 PM (IST)

    Arbaaz Khan अरबाज खान ( Arbaaz Khan) ने फिल्म दरार बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो साल 1996 में रिलीज हुई थी । वहीं अब सालों बाद एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें अब्बास-मस्तान कि फिल्म खिलाड़ी भी ऑफर हुई थी । इस राज से पर्दा खुद इतने सालों बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने उठाया है ।

    Hero Image
    अक्षय कुमार और अरबाज खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arbaaz Khan: सलमान खान के छोटे भाई और अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान (Arbaaz Khan) को पर्दे पर बड़े भाई सलमान खान की तरह सफलता नहीं मिली। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'दरार' से की थी, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर को अब्बास-मस्तान ने 'दरार' से पहले फिल्म खिलाड़ी ऑफर थी, जिसमें क्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे। इस राज से पर्दा खुद इतने सालों बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने उठाया है।

    यह भी पढ़ें- Abu Dhabi BAPS Temple के उद्घाटन में शामिल हुए Akshay Kumar, देखें वीडियो

    अरबाज खान को ऑफर हुई थी खिलाड़ी

    अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि, अब्बास-मस्तान की फिल्म 'खिलाड़ी' पहले उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये फिल्म अक्षय कुमार की झोली में जा गिरी और वह सुपरस्टार बन गए।

    एक्टर ने कहा,  उन्हें डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने   'खिलाड़ी' फिल्म ऑफर की थी, लेकिन मैं वो नहीं कर पाया। इस फिल्म में मुझे अक्षय कुमार वाला रोल ऑफर हुआ था। फिर वह रोल अक्षय कुमार ने किया। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई, और अक्षय बड़े स्टार बन गए ।'

    यह भी पढ़ें-  Valentine's Day पर भारी पड़ा Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ का भाईचारा, बोले- 'रोमांस से ज्यादा ब्रोमांस'


    दूसरी बार दूल्हा बने एक्टर 

    अरबाज खान इन दिनों अपने पर्सनल को लेकर चर्चा में है। दिसंबर में उन्होंने दूसरी शादी रचाई है। मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को अपना हमसफर बनाया है। इनकी मुलाकात पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। दोनों ने 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2023 में शादी की ।