Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abu Dhabi BAPS Temple के उद्घाटन में शामिल हुए Akshay Kumar, देखें वीडियो

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:44 PM (IST)

    Akshay Kumar Abu Dhabi BAPS Temple बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस संस्था) संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है। यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित हुई है। 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही धूमधाम से किया। इस खास मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हुए।

    Hero Image
    अक्षय कुमार और बीएपीएस (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Abu Dhabi BAPS Temple: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। वहीं आज 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही धूमधाम से किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस संस्था) संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है। यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित हुई है। इस खास मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Valentine's Day पर भारी पड़ा Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ का भाईचारा, बोले- 'रोमांस से ज्यादा ब्रोमांस'

    मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार

    बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने अक्षय कुमार भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्टर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में देख सकते हैं अक्षय कुमार सिक्योरिटी गार्ड से घिरे नजर आ रहे हैं। मीडिया भी उन्हें फॉलो करती नजर आ रही है। इस मौके पर एक्टर आइवरी कलर के कुर्ते पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं।

    खिलाड़ी कुमार अबू धाबी में कर रहे हैं शूटिंग

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले एक महीने से अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों एक्टर फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में कर रहे हैं, जहां से लगातार अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ संग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट करते रहते हैं।

    अक्षय की आने वाली फिल्म

    अक्षय कुमार इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे।  ईद के मौके पर अक्षय कुमार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हो रही है। इसके बाद एक्टर 'सरफिरा' में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म हेराफेरी 3 में भी होंगे। 

    यह भी पढ़ें- Sarfira Movie: सूर्या की मूवी से पहले इन साउथ मूवीज के रीमेक कर चुके हैं Akshay kumar, जानिए कैसा रहा हाल?