Arbaaz Khan ने खोले सलमान के कई राज, बताया- इस वजह से खाया था पिता सलीम खान से थप्पड़
सलमान खान बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है। आज फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी रुतबा है लेकिन एक्टर अपने घर पर बिल्कुल आम इंसान की तरह ही रहते हैं। अब हाल है में एक इंटरव्यू में सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल ने उनसे जुड़े कई मजेदार दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान आज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी रुतबा है, लेकिन दबंग खान अपने घर पर एक आम इंसान की तरह ही रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई बार गलतियां होने पर उन्हें घर पर पापा की डांट खाने को भी मिलती है।
अब हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में सलमान खान के भाई अरबाज और सोहेल खान ने उसने जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताय है कि सलमान काफी शरारती थे।
मार भी खा लेते थे सलमान
अरबाज खान और सोहेल खान ने पॉडकास्ट टाइमआउट विद अंकित में सलमान खान से जुड़े कई राज खोले हैं। अरबाज खान ने बताया कि सलमान काफी शैतानी करते थे। इस वजह से वह काफी बार मुश्किल में भी फंस जाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, वह पापा से भी डांट खाते थे और कई बार हल्की-फुल्की मार भी खा लेते थे।
स्टंट करते हुए टूटा हाथ
इसके आगे अरबाज ने एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया कि पिता सलीम खान, सलमान को सर्कस में करतब दिखाने के लिए ले गए थे। वहां भाई ने रॉड वाली बिल्डिंग देखी। इसके बाद वह चुप-चाप गए और वहां कुछ स्टंट करने की कोशिश करने लगे, जिसकी वजह से वो गिर गए और उनका हाथ टूट गया। फिर वह हमें अपना हाथ दिखाने आए और बोले, 'ये देखो मेरे साथ क्या हुआ'।
अरबाज के आगे बताया कि सलमान ने सोचा उसे सिंपथी मिलेगी, लेकिन पिताजी ने उन्हें दो थप्पड़ जड़ दिए। उन्होंने कहा ये सब करने की क्या जरूरत थी, इसको डॉक्टर के पास लेकर जाओ।
सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान खान आखिरी बार कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित द बुल में दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।