Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स में कभी रिलीज नहीं हो पाई Anurag Kashyap की पहली फिल्म, सेंसर बोर्ड में फंस गया था पेंच

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 06:05 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर और अभिनेता के तौर पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को जाना जाता है। इस वक्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर अनुराग का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में हम आपको उनकी डेब्यू मूवी से जुड़ा एक रोचक किस्सा लेकर आए हैं जो कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी और बैन होकर रह गई।

    Hero Image
    बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला एलान कर दिया है, जिससे  सिनेप्रेमियों झटका लग सकता है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने मुंबई छोड़ने की बात की है और बॉलीवुड नाता तोड़ने की तरफ इशारा कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपके लिए अनुराग के करियर की पहली डायरेक्टोरियल मूवी पांच (Paanch 2003) से जुड़ा रोचक किस्सा लेकर आए हैं, जो कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहींं हो सकी। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या था, जो पांच को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल पाई। 

    क्यों बैन हो गई थी अनुराग की पांच

    अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की तरफ से पास किया गया था। लेकिन उनकी पहली मूवी पांच को CBFC ने दरकिनार कर दिया था। दरअसल 2003 में पांच बनकर तैयार हो गई थी और इसे रिलीज की तैयारी चल रही थी।

    ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap: बॉलीवुड से हुए तंग, दोस्तों ने किया किनारा... परेशान होकर Anurag Kashyap छोड़ रहे मुंबई

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेकिन जब ये मूवी सेंसर बोर्ड में पहुंची थी तो वहां फिल्म अधिक हिंसक कंटेंट का हवाला देकर रिलीज पर रोक लगा दी और इसके बाद ये फिल्म बैन हो गई। बता दें कि पांच की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित थी।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    1976 में पुणे में 10 खतरनाक मर्डर हुए थे जिसकी वजह से पूरा शहर दहल उठा था। सूबे में डर का माहौल था और इसकी वजह से अपराधी को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ की तैनाती भी हुई थी। इसी कहानी को फिक्शन के तौर अनुराग ने फिल्म पांच को बना दिया, जिसे देखकर सेंसर बोर्ड भी डर गया और उन्होंने इसे पास नहीं किया। 

    पांच मूवी की स्टार कास्ट 

    गौर किया जाए पांच की स्टार कास्ट की तरफ तो इसमें सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे। जिनमें केके मेनन, तेजस्वी कोल्हापुरी, शरत सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और विजय मौर्य जैसे फिल्मी सितारों के नाम शामिल रहे। 

    बॉलीवुड से अलग होंगे अनुराग कश्यप

    द हॉलीवुड रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए अनुराग कश्यप ने मुंबई और बॉलीवुड से अलग होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है-

    बॉलीवुड में अब रीमेक का ट्रेंड आ गया है जो मुझे पसंद नहीं है, कुछ नया नहीं आ रहा है। मेरे करीबी लोग मुझसे दूर हो रहे हैं, जिनको मैं दोस्त समझता था, उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया है। अब मैं साउथ की तरफ रूख करूंगा। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में आने से पहले बहन से झगड़ के आईं थीं शिल्पा शिरोडकर, Anurag Kashyap के सामने फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस