Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 में आने से पहले बहन से झगड़ के आईं थीं शिल्पा शिरोडकर, Anurag Kashyap के सामने फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

    Bigg Boss 18 घर में बैक टू बैक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते मेकर्स ने गेम को और मजेदार बनाने के लिए कुछ लोगों को बतौर गेस्ट बुलाया है जो सदस्यों के असली चेहरे बाहर लाने वाले हैं। इस बीच लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि शिल्पा अनुराग कश्यप से बात करते हुए रोने लगती हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    अनुराग कश्यप की बात सुन रोने लगीं शिल्पा शिरोडकर (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो अब एक के बाद मसालेदार अपडेट्स दर्शकों के साथ शेयर कर रहा है। शो को शुरू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं। कई घरवालों ने तकरार से प्यार तक का सफर पार कर लिया है तो वहीं कई अपनी बनी बनाई दोस्ती को भूल जानी दुश्मन बन बैठे हैं। ये तो तय है कि इन सब से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। घरवालों के बदलते रिश्तों में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने घर में कुछ लोगों को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया प्रोमों में घर के अंदर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप पहुंचे नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री से इतना तो तय है कि घरवालों से कन्फेशन रूम में तीखे सवाल होने वाले हैं। अनुराग कश्यप को शिल्पा और विवियन से कुछ सवाल करते देखा जाता है। जिसके बाद दोनों ही कंटेस्टेंट इमोशनल हो जाते हैं।

    डिप्लोमेटिक के टैग मिलने पर क्या बोलीं शिल्पा शिरोडकर

    बिग बॉस 18 के एक फैन पेज ‘द खबरी’ ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में अनुराग कश्यप को शिल्पा के साथ बात करते देखा जाता है। शिल्पा कन्फेशन रूम में आती हैं और डायरेक्टर के साथ बात करती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन नम्रता शिरोडकर के साथ हुए झगड़े की जिक्र किया। प्रोमो में अनुराग, शिल्पा से कहते हैं कि लोगों ने डिप्लोमेटिक होने का टैग दिया है।

    इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘यहां घरवाले नहीं हैं, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं।’ इस पर अनुराग हैरानी से पूछते हैं कि क्या आपकी बहन नम्रता आपसे बड़ी हैं? तब शिल्पा ‘हां’ में जवाब देती हैं।

    ये भी पढ़ें- 'कैसी ये यारियां' फेम Niti Taylor ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी, नाम से हटाया पति का सरनेम?

    जिंदगी भर मिस जज हुए विवियन डिसेना?

    शिल्पा से बात करने के बाद प्रोमों में देखा गया कि अनुराग शो के लाडले विवियन से बात करते हैं। डायरेक्टर विवियन से पूछते हैं कि क्या उन पर इस बात का प्रेशर है कि उनकी बेटियां शो देख रही हैं और अपने पापा के बारे में क्या सोचती होंगी? इसके जवाब में टीवी एक्टर कहते हैं, 'मैं अपनी लाइफ में करीब 98% टाइम मिसजज किया गया हूं। जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं, तो यही सोचते हैं कि ये आदमी खराब है।’

    अनुराग उनसे पूछते हैं कि शो में अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या फिर जीतने का? तो विवियन कहते कॉन्फीडेंस के साथ कहते हैं, 'लाडला होकर भी अगर जीत नहीं पाया तो… मतलब मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आएगा तो फिर किसे आएगा?’

    ये भी पढ़ें- शो के बाद किडनैप हो गए थे कॉमेडियन Sunil Pal? मुंबई पुलिस ने बताया क्यों नहीं लग रहा था उनका फोन