Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Kashyap: बॉलीवुड से हुए तंग, दोस्तों ने किया किनारा... परेशान होकर Anurag Kashyap छोड़ रहे मुंबई

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 03:06 PM (IST)

    दिग्गज फिल्ममेकर और अभिनेता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में एक ऐसा एलान किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। 21 साल तक हिंदी सिनेमा में उम्दा फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप मुंबई छोड़ने जा रहे हैं वो भी बॉलीवुड की वजह से। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से तंग आकर यह फैसला लिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का किया एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशन और अभिनय से तारीफें बटोरने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने मुंबई छोड़ने का मन बना लिया है। हिंदी सिनेमा से जुड़े मुद्दे को बेबाकी से दुनिया के सामने रखने वाले अनुराग ने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड से तंग आ गए हैं। इसलिए वह दुखी होकर मुंबई छोड़ रहे हैं। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच, ब्लैक फ्राईडे, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप की मुंबई छोड़ने की वजह वो टैलेंज मैनेजमेंट एजेंसीज हैं, जो नए कलाकारों को बहला रही हैं और उन्हें बेहतरीन अभिनेता बनाने की बजाय स्टार बनाने पर तवज्जो दे रही हैं।

    अनुराग कश्यप को क्यों छोड़ना पड़ रहा मुंबई?

    हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, "अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसमें एक कीमत आती है जिससे मेरे निर्माता लाभ और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। शुरू से ही फिल्म की रिलीज से पहले ही इस बात पर विचार किया जाता है कि इसे कैसे बेचा जाए। इसके कारण फिल्म निर्माण का आनंद खत्म हो जाता है।"

    यह भी पढ़ें- CTRL में Ananya Panday की परफॉर्मेंस देख शॉक हुए Anurag Kashyap, पोस्ट शेयर कर तारीफों के बांधे पुल

    Anurag Kashyap

    Anurag Kashyap - Instagram

    अनुराग कश्यप बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहचान हासिल करने जा रहे हैं। बकौल निर्देशक, "इसलिए मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं। मैं दक्षिण जा रहा हूं। मैं वहां जाना चाहता हूं जहां उत्तेजना हो। वरना मैं एक बूढ़े व्यक्ति के रूप में मर जाऊंगा। मैं अपनी ही इंडस्ट्री से बहुत निराश और परेशान हूं। मुझे मानसिकता से नफरत हो रही है।"

    फिल्मों के रीमेक से चिढ़े अनुराग कश्यप

    महाराजा में खलनायक की भूमिका से लोगों को इंप्रेस कर चुके अनुराग कश्यप ने बताया कि बॉलीवुड में सिर्फ रीमेक बन रहा है। फिल्ममेकर्स कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं। इसी मानसिकता से वह थक गए हैं। डायरेक्टर ने कहा कि एजेंसियां अभिनेताओं का माइंडवॉश कर रही हैं और उन्हें ग्लैमर का लालच देकर स्टार बना रही हैं और खुद पैसे कमा रही हैं। वे उन्हें वर्कशॉप्स के लिए भेजने की बजाय जिम भेज रहे हैं।

    दोस्तों ने छोड़ा अकेला

    अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि वह इंडस्ट्री में जिन एक्टर्स को अपना दोस्त मानते थे, उन लोगों ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया है। बैड कॉप स्टार ने कहा, "मेरे अभिनेता जिन्हें मैं अपना दोस्त मानता था, उन्होंने आपको छोड़ दिया क्योंकि वे कुछ और बनना चाहते थे। यहां हमेशा ऐसा होता है। मलयालम सिनेमा में ऐसा नहीं होता है।"

    यह भी पढ़ें- देसी जॉनर की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस के सरताज बने Anurag Kashyap, नेशनल अवॉर्ड जीतकर भी कर चुके हैं नाम