Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharaja China Box Office day 23: 'पुष्पा 2' की सुनामी के बीच चीन में बजा 'महाराजा' का डंका, कमाई के जादुई आंकड़े के बेहद करीब

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 12:19 PM (IST)

    विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल दिखाया ही था अब ये विदेश में ही अपनी धाक जमा चुकी है। हाल ही में फिल्म को चीन में रिलीज किया गया था। मूवी वहां के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 22वें दिन इसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। जानिए आंकड़े।

    Hero Image
    22वें दिन 100 करोड़ से बस इतनी है दूर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maharaja China Box Office Day 23: विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' चाइना में भी रिलीज के साथ ही बवाल काट रही है। निथिलन समीनाथन के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर 'महाराजा'  चीनी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने 10वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे देश में उम्मीद से अधिक कमाई की है और 100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22वें दिन का इतना है कलेक्शन

    जब से महाराजा चीन में रिलीज हुई है, इसने वहां की ऑडियंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़ा है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि रिलीज के शुरुआती में इसने खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन अब ये रेस में आ गई है और जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।

    Photo Credit- X

    मूवी ने थिएटर में 23 दिन का सफर पूरा कर लिया है और ये 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। रमेश बाला की रिपोर्ट के अनुसार, महाराजा ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 10.34 मिलियन यानी की 88 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office Collection 1: बॉक्स ऑफिस पर दिखा किंग खान की आवाज का जादू, ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़

    क्या थी महाराजा की कहानी?

    बात करें इसकी कहानी की तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए सारी हदे पार कर देता है। इसकी कहानी घर से चोरी हुए एक कूड़ेदान से शुरू होती है जिसके इर्द-गिर्द ही मूवी घूमती है। सबसे खास इसका क्लाइमैक्स होता है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म महाराजा का डायरेक्शन निथिलन समीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी हैं।

    Photo Credit- The Hindu

    विजय सेतुपति का वर्क फ्रंट

    विजय सेतुपति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो विदुथलाई पार्ट 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये साल 2023 में आई विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है। फिल्म में भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, मंजू वॉरियर, किशोर, अनुराग कश्यप और बॉस वेंकट अहम रोल निभाते नजर आएंगे। विजय ने महाराजा के बाद से एक स्टैंडर्ड सेट कर लिया है।  

    ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा की दहाड़, फिर भी नहीं छू पाई पुष्पा 2 का आंकड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner