Aaliyah Kashyap Wedding: आलिया ने हाथों में रचाई पिया के नाम की मेहंदी, यूनिक डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जल्द ही अपनी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) का कन्यादान करने जा रहे हैं। 23 साल की आलिया अपनी लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं और उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। कल उनकी हल्दी सेरेमनी थी और आज कपल की मेहंदी रस्म की फोटोज सामने आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया कश्यप भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। कभी वह अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी अपने बयान के लिए लोगों का ध्यान खींचती हैं। इन दिनों आलिया अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही वह दुल्हनिया बनने वाली हैं।
आलिया कश्यप ने काफी सालों से विदेशी ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) को डेट कर रही हैं। शेन और आलिया ने पिछले साल ही सगाई की थी और अब कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। शादी हिंदू रीति-रिवाज से हो रही है। 8 दिसंबर से वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।
हल्दी के बाद आलिया की मेहंदी
रविवार को आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी थी जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई रहीं। अब 9 दिसंबर यानी सोमवार को आलिया ने पिया के नाम की मेहंदी लगाई लेकिन पिया का नाम या दूल्हा-दुल्हन की इमेज की बजाय कुछ और ही डिजाइन बनवाया है।
हाथों में बनवाई कुत्ते-बिल्ली की डिजाइन
इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया कश्यप की मेहंदी आर्टिस्ट ने मेहंदी की फोटोज शेयर की हैं। दो तस्वीरों में आलिया हाथों में मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में आलिया और उनके होने वाले पति शेन अपने हाथों में लगी मेहंदी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। आलिया ने अपने एक हाथ डॉगी और दूसरे हाथ में बिल्ली की इमेज बनवाई है।
यह भी पढ़ें- शुरू हुआ अनुराग कश्यप की बेटी का प्री-वेडिंग फंक्शन, होने वाले पति संग हल्दी में सनी दिखीं दुल्हनिया आलिया
Aaliyah Kashyap- Instagram
शेन ने लिखवाया दुल्हन का नाम
आलिया की तरह शेन ग्रेगोइरे ने भी अपने हाथ में कुछ ऐसा ही डिजाइन बनवाया है। उन्होंने एक हाथ में डॉगी और बिल्ली की इमेज बनवाई है, जबकि एक हाथ में हार्ट शेप के अंदर होने वाली बीवी आलिया का नाम लिखवाया है। इस दौरान आलिया स्काई ब्लू कलर के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं शेन भी अपनी लेडी लव को ट्विन कर रहे हैं।
कौन हैं अनुराग कश्यप के होने वाले दामाद?
आलिया कश्यप के होने वाले पति शेन एक बिजनेसमैन हैं। वह रॉकेट पावर्ड साउंड नाम की कंपनी चलाते हैं, जिन्हें उन्होंने 15 साल की उम्र में शुरू किया था। इसका खुलासा खुद अनुराग कश्यप की बेटी ने किया था। दोनों 11 दिसंबर को शादी रचाने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।