Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुआ अनुराग कश्यप की बेटी का प्री-वेडिंग फंक्शन, होने वाले पति संग हल्दी में सनी दिखीं दुल्हनिया आलिया

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 04:02 PM (IST)

    निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पिछले साल ही आलिया ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ सगाई की थी। अब दोनों जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। रविवार से आलिया की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं जिसकी झलक अनुराग ने दिखाई है।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी करने जा रही हैं। फेमस स्टार किड्स में शुमार आलिया की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। अनुराग ने बेटी की हल्दी की फोटो शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप 23 साल की हैं। वह काफी समय से शेन को डेट कर रही हैं। पिछले साल अगस्त के महीने में आलिया ने शेन के साथ सगाई की थी और एक ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी रखी थी। अब उन्होंने अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाया है। 

    शुरू हुई आलिया की शादी की रस्में

    पेशे से ब्लॉगर आलिया कश्यप की शादी की रस्में रविवार यानी 8 दिसंबर से शुरू हो गई हैं। इसकी झलक खुद उनके पिता अनुराग कश्यप ने दिखाई है। एक्टर-डायरेक्टर अनुराग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी आलिया की हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। तस्वीर में आलिया अपने होने वाले पति की बाहों में दिखाई दे रही हैं और दोनों हल्दी से सने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Aaliyah Kashyap Engagement: इंगेजमेंट पार्टी में मंगेतर शेन संग लिपलॉक करती दिखीं आलिया कश्यप, देखें फोटोज

    View this post on Instagram

    A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

    आलिया कश्यप के बगल में जाह्नवी कपूर की बहन और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी दिख रही हैं, जो अनुराग कश्यप की बेटी की बेस्ट फ्रेंड हैं। आलिया की फोटो शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

    दूल्हे संग रोमांटिक हुईं अनुराग की बेटी

    आलिया कश्यप ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में दूल्हेराजा अपनी दुल्हनिया पर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं एक तस्वीर में आलिया अपने होने वाले पति की गोद में खिलखिलाती हुई दिख रही हैं। 

    Aaliyah Kashyap with Fiance- Instagram

    बात करें आलिया के लुक की तो उन्होंने येलो कलर का स्ट्रैपलेस लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने इयररिंग्स से स्टाइल किया है। वहीं , उनके दूल्हेराजा ने येलो कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा में अपनी लेडी लव को ट्विन किया।

    Aaliyah Kashyap with Fiance- Instagram

    आलिया कश्यप की बैचलरेट पार्टी

    हल्दी सेरेमनी से पहले आलिया कश्यप ने अपनी सहेलियों के साथ बैचलरेट पार्टी का लुत्फ उठाया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह खुशी कपूर समेत कुछ फ्रेंड्स के साथ नजर आईं। इस दौरान आलिया व्हाइट ड्रेस में कमाल की लग रही थीं, वहीं उनकी ब्राइड्समेड्स ने पिंक कलर की ड्रेस में कहर बरपाया।

    Aaliyah Kashyap Bacheloratte

    आलिया कश्यप 11 दिसंबर को शेन के साथ शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी करने जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Anurag Kashyap के होने वाले दमाद शेन ग्रेगोइरे हैं बड़े बिजनेसमैन, 15 साल की उम्र से चला रहे अपनी कंपनी