Aashiqui 3 से बोल्ड इमेज के कारण बाहर नहीं हुई हैं Triptii Dimri, अनुराग बासु ने बताई सच्चाई
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी भूल भुलैया-3 के बाद जल्द ही अनुराग बासु के निर्देशन ने बन रही फिल्म में नजर आने वाली थी जिसका टेंटेटिव टाइटल आशिकी-3 था। खबर थी कि एनिमल और बैड न्यूज जैसी फिल्मों में उनकी बोल्ड छवि के कारण मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर किया है। अब हाल ही में डायरेक्टर अनुराग बासु ने उन्हें बाहर करने की वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'आशिकी-3' को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में हैं। जब कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की थी कि वह राहुल रॉय और आदित्य रॉय कपूर के बाद आशिकी ब्वॉय बनकर आ रहे हैं, तो फैंस बस ये जानने के इच्छुक थे कि इस फिल्म में उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
सारा अली खान से लेकर कियारा आडवाणी सहित कई एक्ट्रेसेज का नाम भी सामने आया। हालांकि, मेकर्स ने खुद कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी के नाम पर मुहर भी लगाई, लेकिन अचानक ही एक दिन ये खबर आई कि 'एनिमल' और 'बैड न्यूज' जैसी फिल्मों में उनकी ओवर सेक्शुअलाइज इमेज के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु ने पूरी सच्चाई बताते हुए तृप्ति डिमरी के फिल्म से एग्जिट होने का कारण बताया है।
इस कारण तृप्ति डिमरी को किया गया 'आशिकी-3' से बाहर
फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु ने हाल ही में तृप्ति डिमरी की एग्जिट के साथ-साथ फिल्म के टाइटल को लेकर भी जानकारी शेयर की है। बर्फी के डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स सिटी से खास बातचीत में कहा कि उनकी इमेज फिल्म से बाहर करने की वजह नहीं थी और वह इंडस्ट्री के लास्ट डायरेक्टर होंगे, जो किसी भी एक्टर को उसकी इमेज को लेकर जज करेंगे।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि तृप्ति डिमरी के फिल्म से बाहर होने की वजह फिल्म की शूटिंग डेट का क्लैश होना था। अनुराग बासु ने बताया कि तृप्ति डिमरी उस वक्त विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिस महीने में उनकी फिल्म फ्लोर पर जाने वाली थी। तृप्ति डिमरी को अनुराग बासु ने अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया और उनकी सराहना की।
यह भी पढ़ें: बोल्ड छवि फायदा या नुकसान! खुलकर बोलीं Triptii Dimri, कहा- लोग पसंद नहीं करते
'आशिकी-3' नहीं होगा अनुराग बासु की फिल्म का टाइटल
अनुराग बासु ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वह 'आशिकी-3' टाइटल को लेकर फिलहाल श्योर नहीं हैं। अगले हफ्ते में फिल्म का अगला टाइटल अनाउंस हो सकता है। तृप्ति को फिल्म में किसने रिप्लेस किया है, इसे लेकर जब उनसे पूछा गया, तो डायरेक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल उन्होंने कार्तिक आर्यन के अपोजिट फिल्म में किसी को भी फाइनल नहीं किया है, एक्ट्रेस की खोज अभी जारी है।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि 'आशिकी-3' की चर्चा के बीच अनुराग बासु इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की में व्यस्त हैं, जिसमें सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।