सुपर-डुपर हिट थी डेब्यू फिल्म, फिर भी नहीं मिली पूरी फीस, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
आशिकी से मशहूर हुईं अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) अक्सर कोई न कोई खुलासे करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें पूरी फीस नहीं मिली। वह फिल्मों से इतर कैसे पैसे कमाती थी उन्होंने इस बारे में भी बताया है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 दशक की उभरती हीरोइनों में एक नाम अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) का भी था, जिन्हें 1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी (Aashiqui) से पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म ने उन्हें उस वक्त की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस बना दिया था, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस सुपर-डुपर हिट मूवी के लिए उन्हें पूरी फीस नहीं मिली थी।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म आशिकी ने अनु अग्रवाल और राहुल रॉय को दर्शकों का चहीता बना दिया था। अनु को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। मगर एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें इस फिल्म के लिए पूरी फीस नहीं दी गई थी। उन्हें सिर्फ अपनी सैलरी का 60 प्रतिशत ही मिला था।
आशिकी के लिए अनु को नहीं मिली पूरी फीस
पिंकविला के साथ बातचीत में अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या आपने वो घटना देखी है, जिसमें मेकर्स ने क्रू से किया वादा पूरा न किया हो। इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिन याद किए और बताया, "मुझे आज तक आशिकी के पूरे पैसे नहीं मिले। मुझे पूरे पैसे का केवल 60% ही दिया गया है। उन्हें अभी भी मेरा 40% देना बाकी है।"
यह भी पढ़ें- जब सीन के दौरान Anu Aggarwal ने महमूद को सच में मार दिया था जोर का थप्पड़, रोना लगे थे सिंगर
अनु ने मेकर्स से नहीं मांगी फीस
जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने बचे हुए पैसे वापस मांगे थे, तब एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं, ठीक है। मैंने बहुत पैसे कमाए। मैंने मॉडलिंग से बहुत कमाया है। मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई। मैं भारत की पहली अभिनेत्री ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं। उस समय एक्टर नहीं होते थे, सिर्फ क्रिकेट के ही होते थे। तो ठीक है यार। ये मेरा गिफ्ट है उनको।"
एक एक्सीडेंट ने छीना सबकुछ
अनु अग्रवाल आशिकी के बाद इतनी सक्सेसफुल हो गई थीं कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए बेताब रहते थे। मगर 1999 में एक भीषण कार एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनकी याद्दाश्त भी चली गई थी। बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर आध्यात्म की ओर झुकाव कर लिया। उन्होंने किंग अंकल, गजब तमाशा और थिरुडा थिरुडा जैसी फिल्मों में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।