'पेशाब पीना जवान रखता है...' Paresh Rawal के बाद आशिकी एक्ट्रेस Anu Aggarwal ने दिया अजीबों-गरीब बयान
परेश रावल ने बीते दिनों एक बयान दिया था कि उन्हें गंभीर चोट लग गई थी जिसके बाद वीरू देवगन ने चोट से उबरने के लिए उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी थी। परेश के इस चौंकाने वाले बयान से हर कोई हैरान था। अब एक्टर अनु अग्रवाल भी परेश की इस सलाह का समर्थन करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह हठ योग में आम्रोली मुद्रा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1990 की रोमांटिक हिट में काम कर चुकी आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म 'अशिकी' से मिली। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा दावा किया है जिससे हर कोई हैरान रह गया।
वीरू देवगन ने दी थी सलाह
दरअसल कुछ दिनों पहले परेश रावल ने पेशाब पीने को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर काफी आलोचना हुई थी। परेश रावल ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'घातक' के सेट पर एक दुर्घटना से उबरने के दौरान एक्शन निर्देशक वीरू देवगन की सलाह मानते हुए पेशाब पिया था।
यह भी पढ़ें: ‘बियर की तरह पीना…’ Paresh Rawal को Veeru Devgan ने दी थी यूरिन पीने की सलाह, 15 दिनों में दिखा था चमत्कारी असर
एंटी एजिंग में करता है मदद
परेश रावल का सपोर्ट करते हुए अनु अग्रवाल ने भी ऐसी ही कुछ बात बोली है। इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अनु ने कहा,'बहुत से लोग यह नहीं जानते... चाहे यह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी, लेकिन पेशाब पीने को आम्रोली कहा जाता है। यह एक अभ्यास है जो मैंने भी किया है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि पूरा मूत्र नहीं पिया जाता है, इसका केवल एक हिस्सा ही पिया जाता है। यह एंटी-एजिंग में मदद करता है और आपको झुर्रियों से भी मुक्त रखता है। यह एक अद्भुत चीज है। मैंने व्यक्तिगत रूप से ऐसा किया है।'
मैं इसका समर्थन करती हूं - अनु
जब उनसे पूछा गया कि विज्ञान ऐसी प्रथाओं का समर्थन नहीं करता है तो उन्होंने जवाब दिया, 'विज्ञान कितना पुराना है? 200 साल पुराना। लोग 10,000 साल से हैं, तो आप किसकी बात सुनेंगे? मैं निश्चित रूप से इसका समर्थन करती हूं।"
View this post on Instagram
परेश ने भी पी थी पेशाब
दरअसल परेश रावल के घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वीरू देवगन ने उन्हें एक अजीब सी सलाह दी। वीरू ने कहा,"सुबह उठकर अपना पहला पेशाब पीना, सब फाइटर लोग ये ही करते हैं। कोई तकलीफ नहीं रहेगी, कभी कुछ नहीं होगा। लेकिन पिछली रात को शराब मत पीना, मटन, तंबाकू कुछ मत खाना।" परेश ने बताया कि उन्होंने 15 दिनों तक बियर की तरह अपना पेशाब पिया और वो सरप्राइज रह गए जब उनकी चोट अपने समय से पहले ठीक हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।