आशिकी के लिए Anu Aggarwal को नहीं मिली थी पूरी फीस, 35 साल बाद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने बॉलीवुड में डेब्यू आशिकी फिल्म से किया था। इसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों का जिक्र आज भी करते हैं। अब उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए पूरी फीस आज तक नहीं मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनु अग्रवाल फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े किस्से अक्सर एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं। महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसमें उनके काम को खूब पसंद भी किया गया और फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। हालांकि, एक्ट्रेस का स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। इसके पीछे की वजह थी कि साल 1999 में उन्हें एक दुर्घटना का सामना करना पड़ा। कार एक्सीडेंट के बाद वह 29 दिनों तक कोमा में रही थी। इस घटना ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया। अब उन्होंने आशिकी फिल्म को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है।
फिल्मी दुनिया में कलाकारों से अक्सर उनकी हिट फिल्मों के बारे में बात किया जाता है। अनु अग्रवाल की पॉपुलर आशिकी से जुड़े किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि महेश भट्ट की फिल्म के लिए उन्हें पूरी फीस नहीं मिली है।
आशिकी के लिए अनु अग्रवाल को नहीं मिली पूरी फीस
पिकंविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने आशिकी फिल्म के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे आज तक आशिकी मूवी के लिए पूरी फीस मेकर्स ने नहीं दी है। फिल्म के लिए पूरी फीस का महज 60 प्रतिशत हिस्सा ही मुझे मिला है। प्रोड्यूसर को अभी भी मेरा बकाया 40 प्रतिशत देना है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- जब सीन के दौरान Anu Aggarwal ने महमूद को सच में मार दिया था जोर का थप्पड़, रोना लगे थे सिंगर
अनु अग्रवाल ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि उन्होंने इसके लिए कभी अपनी तरफ से मेकर्स को संपर्क भी नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा, कोई बात नहीं। मैंने बहुत कमाया है। मैं एक ब्रांड एंबेसडर भी बन गई थी।
आरआरआर और एनिमल पर क्या बोलीं अनु?
नब्बे के दशक की हिट एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने आज के समय की चर्चित फिल्म आरआरआर और एनिमल की सराहना की। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे आरआरआर ने काफी प्रभावित किया। मैंने सच में इस जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म को पूरा देखा। इसके अलावा, मुझे रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी काफी पसंद आई।
Photo Credit- Instagram
अनु अग्रवाल के बारे में बता दें कि आशिकी फिल्म से डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। फिल्म इंडस्ट्री में वह सनसनी बन गई थीं। उन्होंने किंग अंकल और जन्म कुंडली जैसी कई बेहतरीन मूवीज में काम किया। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ थी, जो सिनेमाघरों में साल 1996 में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।