Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सीन के दौरान Anu Aggarwal ने महमूद को सच में मार दिया था जोर का थप्पड़, रोना लगे थे सिंगर

    Anu Aggarwal ने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी से खूब पॉपुलैरिटी पाई। अनु फिल्म आशिकी से लोगों के दिलों पर इस तरह छाई कि उन दिनों हर किसी की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं का ही नाम होता था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में महमूद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है जिसके बाद वो खुद भी घबरा गई थीं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Mon, 02 Sep 2024 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    अनु अग्रवाल ने जाहिर की फिल्मों में आने की इच्छा

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनु अग्रवाल को खासतौर पर उनकी साल 1990 में आई उनकी फिल्म 'आशिकी'से खास पहचान मिली। उस मासूम से चेहरे और आंखों ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म खल-नायिका में भा काम किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादे शेयर कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच में मार दिया थप्पड़

    लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में अनु ने बताया कि फिल्म के एक सीन में उन्हें महमूद को थप्पड़ मारना था जोकि उम्र में उनके दादाजी की उम्र के थे। इस सीन को करने में पहले को एक्ट्रेस काफी ज्यादा झिझक रही थीं लेकिन बाद में खुद को मेंटली तैयार कर वो इसके लिए रेडी हो गईं। सीन की इन्टेंसिटी को देखते हुए उन्होंने एक्टर को इतनी तेज थप्पड़ मारा कि वो रोने लगे। अनु को इस बात का इतना बुरा लगा कि उन्होंने सीन कट करते उन्हें गले से लगाया और सॉरी कहा। महमूद ने रोते रोत कहा- ठीक है ठीक है।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट से अनु अग्रवाल को याद आया अपना टॉपलेस सीन, बोलीं- मुझे बहुत गुस्सा आया था

    अनु का हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

    'आशिकी' के अलावा अनु ने 'गजब तमाशा', 'किंग अंकल' और 'जनम कुंडली' जैसी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस सक्सेस पा ही रही थीं कि अचानक साल 1999 में उनका एक दुखद एक्सीडेंट हो गया जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया। वह 29 दिनों तक कोमा में थीं और अपने जीवन का पिछला पूरा हिस्सा भूल चुकी थीं।

    एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी याददाश्त को वापस लाने के लिए उनकी मां उन्हें उनकी पिक्चरें दिखाती थी लेकिन इसका भी उनपर कोई असर नहीं हुआ। वो खुद को पहचान ही नहीं पा रही थीं। अब इंडस्ट्री से लगभग तीन दशक दूर रहने के बाद, अनु ने अभिनय में वापसी की इच्छा जाहिर की है। वह फिलहाल सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।

    यह भी पढ़ें: Aashiqui में खुद को देख नहीं पहचान पा रही थीं Anu Aggarwal, सालों बाद खुलासा- मैं गिनती भी भूल गई थी