Animal: बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग Jamal Kudu का यूट्यूबर पर कब्जा, चंद घंटे में 3 मिलियन के पार पहुंचे व्यूज
Animal Actor Bobby Deol Entry Song Jamal Kudu एनिमल की थिएटर्स में एंट्री के साथ ही जमाल कुडू से पर्दा हट गया। इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि रील्स की दुनिया में ये ट्रेंड कर रहा है। सॉन्ग को लेकर भारी डिमांड को देखते हुए टी-सीरीज ने पहले जमाल कुडू का ऑडियो रिलीज किया वहीं अब गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल का गाना जमाल कुडू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में इस गाने के साथ विलेन बने बॉबी देओल की एंट्री होती है। थिएटर्स में ये गाना दर्शकों एक अलग वाइब देता है। सॉन्ग की डिमांड को देखते हुए 13 दिसंबर को जमाल कुडू का वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
एनिमल में कई गाने शामिल है, लेकिन जमाल कुडू जैसी पॉपुलैरिटी किसी को नहीं मिली। फिल्म की रिलीज से पहले तक मेकर्स ने इस गाने की भनक तक नहीं लगने दी थी।
यह भी पढ़ें- Animal: बॉबी देओल ने रिलीज किया 'एनिमल' का BTS वीडियो, कड़ाके की ठंड में एक्टर ने शर्टलेस की शूटिंग
यूट्यूब पर छाया जमाल कुडू
एनिमल की थिएटर्स में एंट्री के साथ ही जमाल कुडू से पर्दा हट गया। इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि रील्स की दुनिया में ये ट्रेंड कर रहा है। सॉन्ग को लेकर भारी डिमांड को देखते हुए टी-सीरीज ने पहले जमाल कुडू का ऑडियो रिलीज किया, वहीं अब गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
जमाल कुडू की रिलीज के महज 5 घंटे में व्यूज 3.5 मिलियन के पार पहुंच चुके हैं यानी अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने जमाल कुडू को देखा है। गाने पर यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है और जमकर बॉबी देओल की तारीफ की है। गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "फिल्मों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लोगों ने हीरो से ज्यादा विलेन की एंट्री को एंजॉय किया।"
यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद
फैंस ने लुटाया प्यार
जमाल कुडू के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, "इस एंट्री सॉन्ग ने पूरे थिएटर्स में एक अलग लेवल पर धमाका कर दिया था। बॉलीवुड में किसी भी विलेन की अब तक की सबसे जबरदस्त एंट्री।" एक अन्य यूजर ने कहा, "एनिमल में बॉबी के किरदार को कई सालों तक याद किया जाएगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।