मेल स्टार्स की फीस जानकर दंग रह गई थीं Ananya Panday, हीरोइन से ज्यादा सैलरी लेने वालों पर तोड़ी चुप्पी
करण जौहर के निर्माण में बन रहीं दो फिल्मों की तैयारी में जुटीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में हीरो-हीरोइन की फीस में असमानता पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह मेल स्टार्स की फीस जानकर हैरान रह गई थीं। हालांकि वक्त के साथ-साथ ये समस्या कम हुई है लेकिन अभी भी बदलाव की जरूरत है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में एक मुद्दा हमेशा गरमाया रहता है, वो हीरो-हीरोइन की फीस में एक बड़ा अंतर। एक फिल्म में चाहे किसी हीरोइन का कितना ही अहम रोल क्यों न हो, फीस हीरो से कम ही मिलती है। आज के समय में थोड़ा बदलाव आया है, लेकिन फिर भी ज्यादातर मामले में हीरो को हीरोइनों से ज्यादा ही फीस मिलती है।
बॉलीवुड में फीस को लेकर पक्षपात में कई अभिनेत्रियां अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं, अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अनन्या ने जेंडर के मुताबिक फीस दिए जाने को गलत बताया है।
अनन्या ने एक्टर्स को ज्यादा फीस मिलने पर तोड़ी चुप्पी
CTRL फेम अनन्या पांडे ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस मिलने पर हैरानगी जताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें मेल स्टार्स की फीस के बारे में पता चला तो वह बहुत शॉक रह गई थीं। हालांकि, वक्त के साथ-साथ सिनेमा में बदलाव आया है। इंडस्ट्री ने एक लंबा सफर तय किया है।
एक्टर्स को जेंडर के लिए प्रिवलेज मिलना गलत!
अनन्या पांडे ने फिल्म पति, पत्नी और वो का उदाहरण देते हुए बताया कि इस फिल्म के सेट पर कम महिला स्टाफ हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में इसकी बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह फीस के मामले में भी महिलाओं की ग्रॉथ हुई है। अनन्या ने कहा कि अगर किसी स्टार को जेंडर के हिसाब से अच्छी सैलरी, प्रिवलेज या बेहतर कार मिल रहा है तो यह गलत है।
यह भी पढ़ें- ‘कुछ न करने से तो बेहतर है…’ Ananya Panday के बाद उनकी बहन Rysa पर भी लगे नेपोटिज्म के आरोप
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्में
सीटीआरएल और कॉल मी बे के बाद ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुट गई हैं। वह किल एक्टर लक्ष्य के साथ फिल्म चांद मेरा दिल में नजर आएंगी। इसी साल उनकी एक और फिल्म का एलान हुआ है, जिसमें वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhavan) के साथ नजर आएंगी। यह सी शंकरन नायर की बायोपिक है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी और निर्माण करण जौहर कर रहे हैं।
बता दें कि चंकी पांडे (Chunky Panday) की लाडली अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। इसके बाद पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां, लाइगर और ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।