Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chand Mera Dil: Karan Johar ने अगली रोमांटिक फिल्म का किया एलान, फिर से Ananya Panday के जरिए चला दांव

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:02 PM (IST)

    पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की दो फिल्में कॉल मी बे और CTRL ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुईं। एक्ट्रेस ने एक्सपीरियंस के साथ अपनी स्किल्स में भी काफी ज्यादा सुधार किया है। अब आने वाला समय में वो करण जौहर की रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इसका पोस्टर रिलीज किया गया।

    Hero Image
    चांद मेरा दिल में नजर आएंगी अनन्या पांडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस को आइकॉनिक लव स्टोरीज देने के लिए जाना जाता है। इन्होंने हमें 'कभी अलविदा ना कहना', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी जैसी पॉपुलर फिल्में दी हैं। अब प्रोडक्शन हाउस एक और रोमांटिक प्रेम कहानी के साथ वापस आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे ये किरदार

    जी हां, करण 'चांद मेरा दिल' के साथ वापस आ रहे हैं। इस बार लीड एक्टर के तौर पर फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित किल में लक्ष्य लालवानी को मुख्य भूमिका में कास्ट किया गया है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर चार पोस्टर शेयर किए हैं जिनमें से प्रत्येक में दोनों लीड के बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है।

    यह भी पढ़ें: Ananya Panday के लिए कर ही दिया Walker Blanco ने प्यार का इजहार! बर्थडे पर रोमांटिक होने वाले कौन है ये शख्स?करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

    कैप्शन शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा,"हमारे दो चांद हैं आपके लिए एक इंटेंस और बेहतरीन कहानी लाने के लिए तैयार हैं!!! प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है..चांद मेरा दिल में नजर आएंगे अनन्या पांडे और लक्ष्य। 2025 में सिनेमाघरों में।"

    रोमांटिक अंदाज में नजर आए लक्ष्य और अनन्या

    पहले पोस्टर में, अनन्या और लक्ष्य एक आरामदायक स्वेटर के पीछे अपना आधा मुंह छिपाए हुए दिख रहे हैं। दूसरे पोस्टर में कपल के बीच एक इंटीमेट सेटिंग दिखाई गई है। एक छोटा से कमरे में लक्ष्य को अनन्या के कंधे पर अपना सिर रखे हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने कुर्ता पहना हुआ है। पोस्टर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

    कब रिलीज होगी फिल्म

    'चांद मेरा दिल' के निर्देशन की कमान विवेक सोनी ने संभाली है जबकि करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना पता है कि ये अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनन्या पांडे को इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दो फिल्में, CTRL और कॉल मी बे में देखा गया। इस फिल्म में उनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी।

    वहीं लक्ष्य लालवानी को आखिरी बार 'किल' मूवी में देखा गया था। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी।

    यह भी पढ़ें: स्कूल में Sara Ali Khan से क्यों डरती थीं Ananya Panday, उन्हें देखकर बदल लेती थीं अपना रास्ता

    comedy show banner
    comedy show banner