Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘कुछ न करने से तो बेहतर है…’ Ananya Panday के बाद उनकी बहन Rysa पर भी लगे नेपोटिज्म के आरोप

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 05:17 PM (IST)

    अनन्या पांडे (Ananya Panday) को नेपोटिज्म के लिए हमेशा ट्रोल किया जाता है। अब उनकी बहन रायसा पांडे (Rysa Panday) भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। रायसा का सीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि उसमें ऐसा क्या है जो चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अनन्या पांडे की बहन रायसा (Photo Credit- Imdb, Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना ज्यादातर स्टार्स को करना पड़ता है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक ऐसा शब्द है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्टार किड्स के लिए किया जाता है। हाल ही में चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने स्टार किड्स शब्द को नकारात्मक तौर पर प्रस्तुत करने पर आपत्ति जाहिर की थी। इस बीच, उनकी बहन रायसा पांडे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंकी पांडे और भावना की छोटी बेटी रायसा को उनकी मां के रियलिटी शो द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के सीजन 2 में देखा गया था। सभी को इस बारे में पता था कि वह एनवाईयू टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं, लेकिन अब एक्स पर उनका सीवी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि उनके रिज्यूम में ऐसा क्या लिखा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Ananya Panday ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, 26 की उम्र में वेकेशन फोटोज से लगा दी आग

    हेटर्स के निशाने पर आईं रायसा

    रायसा अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को लेकर हेटर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, उनके सीवी में तीन पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप का अनुभव दिखाया गया है। इसमें शाह रुख खान और गौरी खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, एक्सेल एंटरटेनमेंट और जोया अख्तर के टाइगर बेबी में काम करने का एक्सपीरियंस साफ तौर पर नजर आ रहा है। इसके कैप्शन में यूजर ने लिखा कि ‘आह, वहीं पुराना भाई-भतीजावाद।’ इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई है।

    फैंस ने किया अनन्या की बहन का बचाव

    अनन्या की बहन की प्रोफाइल पर टिप्पणी करने वाले यूजर की पोस्ट वायरल हो रही है। फैंस तो रायसा का बचाव करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने नेपोटिज्म के आरोपों को खारिज करते हुए लिखा, ‘अगर मैं किसी स्टार किड्स का बच्चा होता तो मिलने वाले मौके का जरूर लाभ उठाता। दूसरे ने कहा, कुछ भी न करने से बेहतर है। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि ‘आप चाहते हैं कि वह काम का मौके ठुकरा दें।’

    Photo Credit- Instagram

    रायसा की बहन अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की एक फिल्म में देखा जाएगा। बता दें कि अनन्या ने राज शमनी के पॉडकास्ट में स्टार किड शब्द का अपमान के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में बात की थी।

    ये भी पढ़ें- बड़े पर्दे के सच्चे आशिक Aditya Roy Kapur का रियल लाइफ में धड़क चुका है कई हसीनाओं के लिए दिल, लंबी है लिस्ट