Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे साथ होते थे लेकिन...' पिता चंकी पांडे की फिल्मों को देखकर ट्रॉमा में चली जाती थीं Ananya Panday

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 05:32 PM (IST)

    1987 में आग ही आग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा है। गोविंदा के साथ आंखें जैसी फिल्मों में नजर आए चंकी की फिल्में फैंस तो काफी पसंद आती थी लेकिन बेटी अनन्या पांडे अपने पिता की फिल्में देखकर ट्रॉमा में चली जाती थीं। ऐसा क्यों होता था इसकी वजह अनन्या ने बताई।

    Hero Image
    अनन्या पांडे को चंकी पांडे की फिल्म देखना नहीं था पसंद/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हैंडसम और गुड लुकिंग होने के बाद भी चंकी पांडे करियर में वह स्टारडम नहीं पा सके, जो आज शाह रुख खान और सलमान खान के पास है। 90 के दशक में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम कियार जिसके लिए उन्हें फैंस का भरपूर प्यार भी मिला। हालांकि, उन्होंने अधिकतर दो हीरोज वाली फिल्में की। एक समय तो उनके करियर में ऐसा आया, जब वह सब काम छोड़कर बांग्लादेश चले गए और उन्होंने वहां पर प्रॉपटी डीलिंग का काम करने लगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंकी पांडे सालों तक इंडस्ट्री में रहकर जो नहीं कर सके, वह उनकी बड़ी बेटी अनन्या पांडे ने कर दिखाया । साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से करियर की शुरुआत करने वालीं अनन्या को कम समय में ही इंडस्ट्री में बड़ी सफलता मिली। अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन में वह अपने पिता की बहुत ही कम फिल्में देखती थीं। इसकी वजह थी कि वह हाउसफुल 5 एक्टर की फिल्में देखकर ट्रॉमा में चली जाती थीं। ऐसा वह फिल्म में क्या देखती थीं, इसका खुलासा भी 'कॉल मी बे' एक्ट्रेस ने किया। 

    चंकी पांडे की फिल्में क्यों नहीं देखना चाहती थीं अनन्या पांडे? 

    हाल ही में अनन्या पांडे ने Youtube चैनल 'वी आर युवा' से खास बातचीत करते हुए अपने बचपन की कई यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता की फिल्में कम देखने की वजह बताते हुए कहा,

    "मैं इसलिए उनकी फिल्में ज्यादा नहीं देखती थी, क्योंकि मैं डर जाती थी कि वह फिल्म के एंड में मर जाएंगे। मुझे याद है जब मैं छोटी थी, तो मैंने उनकी फिल्म 'डी कंपनी' देखी थी, जिसमें अचानक उनको गोली लग जाती है और वह मर जाते हैं"।

    यह भी पढ़ें: ‘कुछ न करने से तो बेहतर है…’ Ananya Panday के बाद उनकी बहन Rysa पर भी लगे नेपोटिज्म के आरोप

    मैं ट्रॉमा में चली जाती थी

    अनन्या पाने ने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता था कि ये सब सच में हो रहा है। आप मेरे बगल में बैठे रहते थे, फिर भी मैं ट्रॉमटाइज हो जाती थी, इसलिए मैं आपकी फिल्में ज्यादा नहीं देखती थी। मुझे ऐसा लगता था कि आप हर मूवी में मरने वाले हैं"।

    Photo Credit- Instagram 

    इसी इंटरव्यू में चंकी पांडे ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उनके किरदार की एंडिंग बहुत ही दर्दनाक होती थी। उन्होंने ये भी बताया कि 'पाप की दुनिया' जैसी फिल्मों में जब वह खुद को ऑन स्क्रीन मरते हुए देखते थे, तो उन्हें बहुत दुख होता था। चंकी पांडे जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे, वहीं उनकी लाडली अनन्या पांडे के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। 

    यह भी पढ़ें: Chand Mera Dil: Karan Johar ने अगली रोमांटिक फिल्म का किया एलान, फिर से Ananya Panday के जरिए चला दांव