Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Ambani ने अन्न सेवा रस्म के दौरान खाना खिलाने के साथ ही किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- इसलिए आप धनवान हैं

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 02:48 PM (IST)

    Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से शुरू होने वाले हैं। उससे पहले बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को लोगों का आशीर्वाद दिलाने के लिए मुकेश अंबानी ने अन्न दान इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान बिजनेसमैन Mukesh Ambani ने जामनगर के लोगों को खाना खिलाते वक्त कुछ ऐसा किया जिसकी हर जगह वाहवाही हो रही है।

    Hero Image
    Mukesh Ambani ने अन्न सेवा रस्म के दौरान खाना खिलाने के साथ जीता सबका दिल / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे। ये दोनों सात फेरे लेंगे। हालांकि, उससे पहले ही अंबानी परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के जामनगर में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Anant Ambani) का प्री-वेडिंग फंक्शन कल से शुरू होगा। उससे पहले मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर एक ग्रैंड 'अन्न सेवा' इवेंट का आयोजन किया।

    इस इवेंट में उन्होंने जामनगर के स्थानीय लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा, लेकिन इस दौरान बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। उनके वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थके।

    खाना परोसते वक्त मुकेश अंबानी के जेस्चर ने जीता सबका दिल

    मुकेश अंबानी जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतनी ही उनके अन्दर सादगी है। जिस सादगी के साथ वह अपना जीवन जीते हैं, उसे देखकर फैंस अक्सर हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला, जहां मुकेश अंबानी के सरल स्वभाव को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में ट्रक भर Luggage लेकर पहुंचीं रिहाना, लोगों को आया चक्कर

    'अन्न सेवा' के दौरान की इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में मुकेश अंबानी अपने हाथों से जामनगर के लोगों को सिर्फ बैठाकर खाना परोस ही नहीं रहे हैं, बल्कि थाली में खाना परोसते वक्त उनके सामने हाथ जोड़कर उन्हें सम्मान दे रहे हैं और साथ ही उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    मुकेश अंबानी के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

    इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हर किसी को इनसे सीख लेनी चाहिए, लोगों की दुआएं ऐसे ही ली जाती हैं"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "जहां कर्म अच्छे होते हैं, लक्ष्मी माता वहीं पर वास करती हैं। अच्छा करो, वह आपके पास लौटकर वापस आएगा"। अन्य यूजर ने लिखा, "धनवान होने के साथ दयालु और जमीन से जुड़ा होना और भी बड़ी बात होती है"।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Pre Wedding: जामनगर पहुंचे सलमान खान, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में होंगे शामिल