अक्षय कुमार की इस हीरोइन के बारे में क्या आपको पता है ये बात?
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' दो अगस्त को आने वाली है। इसमें उनके अपोजिट एमी जैक्शन नजर आएंगी। उनके बारे में एक दिलचस्प बात पता चली ...और पढ़ें

मुंबई। अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' दो अगस्त को आने वाली है। इसमें उनके अपोजिट एमी जैक्शन नजर आएंगी। उनके बारे में एक दिलचस्प बात पता चली है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। इतना ही नहीं, बॉलीवुड में ऐसी कम हीरोइनें होंगी, जिनमें ये खूबी होगी।
क्या मुश्किल में है जॉन अब्राहम की शादीशुदा जिंदगी?
जी हां, दरअसल बात ही कुछ ऐसी है। एमी जैक्शन को फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में कई हॉर्स राइडिंग सीन करने थे। इसके लिए एक ट्रेनर को सेट पर बुलाया गया, मगर सभी उस वक्त अवाक रह गए, जब उन्होंने एमी जैक्शन को एक ट्रेंड हॉर्स राइडर की तरह हॉर्स राइडिंग करते देखा।
इसलिए अनुष्का हैं काफी खुश, खुलकर की दिल की बातें
तब सभी को पता चला कि वो तो वाकई में एक ट्रेंड हॉर्स राइडर हैं। इतना ही नहीं, ये भी पता चला कि इंग्लैंड स्थित लिवरपूल में उनके घर पर उनका एक घोड़ा भी है और वो काफी यंग एज से ही हॉर्स राइडिंग कर रही हैं। बॉलीवुड में ऐसी कम हीरोइनेें हाेंगी, जिन्हें ये कला आती होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।