Amitabh Bachchan: साइड रोल से कैसे महानायक बने अमिताभ बच्चन? इन मूवीज में निभाया था सपोर्टिंग रोल
बॉलीवुड में सम्मान के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम लिया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और पॉपुलर अभिनेता बिग बी के नाम से भी जाने जाते हैं। फिल्मों में उनके अभिनय को हमेशा से ही दर्शकों का प्यार मिला है। आज बात उन फिल्मों की कर रहे हैं जिनमें अमिताभ ने साइड रोल की भूमिका अदा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में बेहद कम सितारे ऐसे होते हैं, जिन्हें कदम रखते ही लीड रोल मिलने शुरू हो जाते हैं। आज के समय के दिग्गज अभिनेता भी अपने करियर में साइड रोल की भूमिका अदा कर चुके हैं। इन सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। जंजीर फिल्म की सफलता से पहले उन्होंने कई मूवीज में छोटे-छोटे किरदारों में देखा गया है।
इन एक्टर्स की फिल्मों में निभा चुके हैं सपोर्टिंग रोल
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में नए होने के समय उन्होंने भी कई पॉपुलर सितारों की मूवीज में साइड रोल में देखा गया है। बता दें कि बिग बी ने राजेश खन्ना, महमूद, नवीन निश्चल जैसे एक्टर्स की फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है।
Photo Credit- Instagram
सात हिंदुस्तानी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तानी फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी। खास बात है कि इस मूवी में उन्होंने लीड रोल नहीं, एक छोटे किरदार की भूमिका निभाई थी। बता दें कि इस मूवी के जरिए उन्हें लोगों के बीच खास पहचान मिलने में सफलता हासिल नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें- Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लिखे इस पोस्ट से मिली हिम्मत
आनंद फिल्म
साल 1971 की फिल्म आनंद में भी अमिताभ बच्चन ने काम किया था। इसमें राजेश खन्ना लीड हीरो थे और बिग बी ने डॉक्टर भास्कर का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसके लिए अमिताभ को पहला बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
परवाना में निभाया था नेगेटिव रोल
करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने नेगेटिव रोल की भूमिका भी निभाई थी। इसमें परवाना फिल्म का नाम शामिल है। जी हां, मूवी में अभिनेता नवीन निश्चल लीड रोल में थे और इसमें सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर अमिताभ नजर आए थे।
Photo Credit- Instagram
रेशमा और शेरा फिल्म
सुनील दत्त और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म रेशमा और शेरा में भी अमिताभ बच्चन ने एक छोटा रोल निभाया था। खैर, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इसके कारण फिल्म निर्माता सुनील दत्त को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
बॉम्बे टू गोवा
यह एक हल्की-फुल्की फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार महत्वपूर्ण था। हालांकि, इसमें भी उन्होंने लीड रोल नहीं निभाया था। फिल्म के बारे में बात करें, तो इसके गानों और कहानी को सिनेमा लवर्स ने खूब पसंद किया था। इसमें अमिताभ के अपोजिट में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।