Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Ratan Tata ने Amitabh Bachchan से मांगा था उधार, बिग बी ने पॉकेट से तुरंत निकाल के दी इतनी रकम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:18 AM (IST)

    बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले Amitabh Bachchan आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिग्गज अभिनेता ने अभिनय के साथ अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार अपने शो में उन्होंने खुलासा किया था भारत के टॉप बिजनेसमैन ने उनसे पैसे उधार मांगे थे। खास बात है कि हाल ही में उस उद्योगपति का निधन हुआ है। नाम और पूरा किस्सा जानने के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगे थे पैसे (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गजों की जिंदगी के किस्से-कहानी सुनना किसे नहीं अच्छा लगता। और जब कहानी सुनाने वाला बॉलीवुड का महान अभिनेता अमिताभ बच्चन हो तो बात की कुछ और हो जाती है। बिह बी अक्सर ही केबीसी के सेट पर कंटेस्टेंट और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े किस्से साझा करते रहते हैं। इसी दौरान बिग बी ने खुलासा किया था कि एक बार एयरपोर्ट पर एक मशहूर बिजनेसमैन ने उनसे पैसे उधार मांगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो?'

    कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में फरहान खान और बोमन ईरानी की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन ने किस्सा सुनाया था कि कॉल करने के लिए रतन टाटा ने उनसे पैसे मांगे थे। ये घटना लंदन एयरपोर्ट की थी। अभिनेता ने कहा, 'क्या आदमी थे वो मैं बता नहीं सकता। कितने ही साधारण इंसान थे। एक बार हुआ ये कि हम दोनों ही एक प्लेन में जा रहे थे लंदन। जब हम हीथ्रो एयरपोर्ट उतरे तो देखा कि जो लोग उनको लेने आए होंगे वो चले गए होंगे। वो फोन करने गए और मैं भी उधर ही खड़ा था। कुछ देर बाद वो बाहर मेरे पास आए और उन्होंने पूछा- अमिताभ क्या मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो? फोन कॉल करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं।'

    ये भी पढ़ें- Chhaava की नाक के नीचे से 100 करोड़ निकाल ले गई ये साउथ फिल्म, बजट से दोगुना कमाई कर रचा इतिहास

    बिग बी पर बिजनेसमैन ने लगाए थे पैसे

    इतना ही दोनों के बीच एक खास कनेक्शन और है जो एक फिल्म से जुड़ा हुआ है। अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में काम किया था जिसे रतन टाटा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म का नाम था एतबार। साल 2004 में आई इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी।

    रतन टाटा के बारे में...

    रतन टाटा एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने अपने काम के साथ अपने व्यक्तित्व के लिए खूब नाम कमाया। उनकी प्रभाव कई लोगों पर पड़ा है। वो काफी सहनशील मिजाज के इंसान थे। बिजनेस से लेकर उनक पर्सनल रिलेशन लोगों से काफी अच्छे रहते थे। उन्होंने दो दशकों तक टाटा ग्रुप को लीड किया था। टाटा ने एक ऐसी विरासत खड़ी की जिसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है। उनके निधन की खबर से पूरे देश में हलचल मच गई थी और सबकी आंखें नम हो गईं थीं। आम लोगों से बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स, नेताओं, खिलाड़ियों सबने दुख जताया था।

    ये भी पढ़ें- क्राइम-थ्रिल के साथ हॉरर का जबरदस्त तड़का, साउथ की इस फिल्म को देख घूम जाएगा दिमाग