Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava की नाक के नीचे से 100 करोड़ निकाल ले गई ये साउथ फिल्म, बजट से दोगुना कमाई कर रचा इतिहास

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:36 PM (IST)

    इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा का जलवा देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा असर आप मूवी के कलेक्शन पर देख सकते हैं। मगर एक फिल्म और है जिसने छावा के तूफान में भी परचम लहरा दिया है। इस फिल्म को महज 40-50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है।

    Hero Image
    विक्की कौशल की छावा के आगे भी डटी रही मूवी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों के धूंआधार कलेक्शन ने मेकर्स की चांदी कर दी है। पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसी कड़ी में विक्की की छावा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का 17 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 637 करोड़ रुपये हो गया है और कमाई का आंकड़ा अब भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर गौर करने वाली बात है कि इस फिल्म के शोर में भी साउथ की ऐसी फिल्म है जिसने दबे पांव ही सही कलेक्शन के लिहाज से 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। आइए बताते हैं कि ये पिक्चर कौन सी है और इसका बजट कितना था। साथ ही जानेंगी कि फिल्म की कहानी की क्या थी जिसने इसे विक्की की फिल्म के आगे भी डटे रहने में मदद की।

    साउथ के ड्रैगन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

    हम जिस फिल्म की बात करें उसका नाम है ड्रैगन। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन ने लीड रोल प्ले किया है। अश्वथ मारिमुथु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और 10 दिनों में ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म तमिल के साथ ही तेलुगु में भी रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों की खूब प्यार मिला है। यह फिल्म इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के इर्द--गिर्द घूमती है। 11.2 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली मूवी ने अपनी कहानी के बदौलत कई बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ दिया है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई तुम्बाड एक्टर की 'क्रेजी'? 'छावा' के सामने छाप लिए इतने पैसे

    बजट से दोगुना कमाई कर रचा इतिहास

    ड्रैगन जिस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई कर रही थी उस वक्त अर्जुन कपूर की मेरे हसबैंड की बीवी अच्छा कलेक्शन कर रही थी। मगर विक्की कौशल की फिल्म के आगे अर्जुन की मूवी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई। मगर प्रदीप की फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज बरकरार रहा।

    Photo Credit- Instagram

    बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार ड्रैगन को 55 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो इस फिल्म में तमिलनाडु में 51.25 करोड़, तेलुगु स्टेट्स में 13.65 करोड़, कर्नाटक में 7.30 करोड़ और विदेशों में 21.80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

    ड्रैगन के बारे में...

    'ड्रैगन' का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु संभाल रहे हैं। वही इस फिल्म के लेखक भी है। वह इससे पहले साल 2020 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'ओह माई कदावुले' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले कल्पथी एस. अघोरम, कल्पथी एस. गणेश और कल्पथी एस. सुरेश द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के म्यूजिक की कमान लियोन जेम्स से संभाली है। 'ड्रैगन' एजीएस की 26वीं फिल्म है। बता दें कि इससे पहले भी एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रदीप की फिल्म 'लव टुडे' का निर्माण किया था।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Vs Pushpa 2: तांडव मचाने वाली छावा ने पुष्पा 2 के सामने झुकाया सिर, इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई मूवी