Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लिखे इस पोस्ट से मिली हिम्मत

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:11 PM (IST)

    नेपोटिज्म का मुद्दा इंडस्ट्री में काफी समय से गरमाया हुआ है। इस बात की शुरुआत कंगना रनौत ने की थी जिसके बाद जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक को स्टार किड्स होने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब हाल ही में अभिषेक बच्चन के लिए ऐसा पोस्ट देखकर अमिताभ बच्चन ने भी नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन की वजह से नेपोटिज्म पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी/फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही नेपोटिज्म को लेकर कड़वी बातें सुननी पड़ती हैं। कॉफी विद करण में कंगना रनौत से शुरू हुआ नेपोटिज्म का ये मुद्दा अब तक शांत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर मौजूद कई यूजर्स को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों को बिना किसी मेहनत के इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिल जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई स्टार किड्स को लेकर तो फैंस का ये भी कहना है कि उन्हें एक्टिंग का A भी नहीं आता, लेकिन उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स चलकर आ जाते हैं, जबकि आउटसाइडर को मेहनत के बाद भी उनका क्रेडिट नहीं मिलता। सलमान खान से लेकर अब तक सनी देओल और कई सितारे इस मामले पर अपनी राय दे चुके हैं। अब पहली बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय दी। 

    बेटे अभिषेक बच्चन के लिए किया गया था ऐसा पोस्ट

    अमिताभ बच्चन अपने इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन को अपना समर्थन दिखाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। खुद को इंडस्ट्री में चल रहे विवादों से बिग बी वैसे तो खुद को कोसों दूर रखते हैं, लेकिन लाडले की बात आते ही वह सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: जब Ratan Tata ने Amitabh Bachchan से मांगा था उधार, बिग बी ने पॉकेट से तुरंत निकाल के दी इतनी रकम

    हाल ही में एक बॉलीवुड पोर्टल ने अभिषेक बच्चन का एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अभिषेक बच्चन जबरन ही नेपोटिज्म का नेगेटिविटी का शिकार हुए हैं। उनकी जो अच्छी फिल्मों का ग्राफ रहा है, वह बहुत ही हाय है"। न्यूज पोर्टल के इस ट्वीट पर जवाब देने से सदी के महानायक भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने री-ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे भी ऐसा ही लगता है....और ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि मैं उसका पिता हूं"। 

    Photo Credit- X Account 

    बिना नाम लिए अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते पर भी दी थी प्रतिक्रिया

    ये पहली बार नहीं है जब बेटे अभिषेक के लिए बिग बी आगे आए हैं। इससे पहले भी जब सोशल मीडिया पर लगातार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें जोर पकड़ रही थीं, तो सीनियर बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए एक लंबा-चौड़ा व्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर में सभी चीजें सही चल रही है। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, वह सभी बेबुनियाद हैं, जिसका कोई आधार नहीं है। 

    Photo Credit- Instagram

    अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इक्वेशन पर आधारित है। 

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan फिल्मी दुनिया को कहने जा रहे हैं अलविदा? KBC 16 के मंच पर रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी