Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan की फिल्म Don के डायरेक्टर Chandra Barot का निधन, बिग बी बोले - 'बहुत मुश्किल है...'

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:31 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत 1978 की कल्ट क्लासिक फिल्म डॉन (Don) के निर्देशक चंद्रा बरोट का रविवार 20 जुलाई को निधन हो गया। वह 86 साल के थे। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की डॉन 3 के निर्देशक का निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोट (Chandra Barot) का रविवार को मुंबई में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने इस खबर की पुष्टि की।

    लंबे समय से बीमार चल रहे थे बरोट

    बरोत पिछले कई वर्षों से अपने फेफड़ों का इलाज करा रहे थे। निधन से पहले, शहर के गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी उनका इलाज कर रहे थे। इससे पहले, उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सेट पर Amitabh Bachchan की इस एक्ट्रेस ने कर दी थी बेइज्जती, बोलीं- 'मैं हजार बार मर रही थी'

    उनकी पत्नी दीपा बारोट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,"वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे।"

    अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट

    अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इसपर रिएक्ट भी किया। एक्टर ने लिखा,"मेरे प्रिय मित्र और डॉन के निर्देशक,चंद्रा बरोट का आज सुबह निधन हो गया... इस क्षति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.. हमने साथ काम किया था, लेकिन वह किसी और से ज्यादा एक पारिवारिक मित्र थे..मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitesh Agarwal (@deepa_kash20)

    तंजानिया में हुआ था फिल्म निर्देशक का जन्म

    बरोट का जन्म और पालन-पोषण तंजानिया में हुआ था। एक बैंक में नौकरी करने के बाद, उन्होंने भारत आने का फैसला किया। इसके बाद मनोज कुमार के मार्गदर्शन में वो फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो गए। चंद्रा ने न केवल भारतीय सिनेमा को कल्ट क्लासिक 'डॉन' दी, बल्कि 'पूरब और पश्चिम', 'यादगार', 'शोर' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया।

    डॉन से मिली सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी

    डॉन के बाद, बरोट ने बंगाली फिल्म आश्रिता (1989) और प्यार भरा दिल (1991) का निर्देशन किया। लेकिन बॉस और नील को पकड़ना... इम्पॉसिबल जैसी उनकी कई अगली फिल्में या तो अधूरी रह गईं या रिलीज नहीं हुईं। इस बीच,उनकी डॉन फ्रैंचाइजी इतनी लोकप्रिय हो गई कि उसने अपनी एक अलग दुनिया बना ली।

    बरोट को 1978 में सफलता तब मिली जब उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का निर्देशन किया। यह फिल्म पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, जिससे बरोट का सपना चकनाचूर हो गया, लेकिन जल्द ही लोगों की जुबानी प्रचार की बदौलत इसने गति पकड़ी और फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

    "डॉन" ने बिग बी की इंडस्ट्री में जगह पक्की कर दी और उन्हें शीर्ष सितारों में से एक बना दिया।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan आधी रात को सिर्फ इसलिए करते हैं नातिन नव्या नवेली नंदा को कॉल, बोलीं- 'डर जाती हूं'

    comedy show banner
    comedy show banner