Amitabh Bachchan के महानायक बनने के पीछे था इस एक्टर का हाथ, आज भी मानते हैं एहसान
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में की हैं। उन्होंने कई स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया जिनमें से एक हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी है जिन्होंने काका के साथ फिल्म आनंद में काम किया था। बिग बी ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना जैसा स्टारडम शायद ही किसी ने देखा होगा। समय बदला, फिल्म इंडस्ट्री में कई नए सुपरस्टार्स का जन्म हुआ, लेकिन काका को लेकर फैंस में जो दीवानगी थी, उसे कोई छू भी नहीं पाया। 'आराधना' एक्टर ने एक दशक से ज्यादा इंडस्ट्री पर राज किया और अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार सहित कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया।
सबको स्टारडम में पीछे छोड़ने वाले राजेश खन्ना का चार्म तब फीका पड़ने लगा, जब अमिताभ बच्चन एक्शन में आए और उन्होंने काका की छोड़ी फिल्मों 'दीवार' और 'जंजीर' का ऑफर लेने में थोड़ी भी देर नहीं की। यहां से बिग बी ने अपने करियर में ऐसी उड़ान भरी कि दोबारा पलटकर पीछे नहीं देखा और बन गए सदी के महानायक। सुपरस्टारडम हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना की 1971 में रिलीज फिल्म 'आनंद' में काम किया था। बिग बी ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना की वजह से उन्होंने क्या महसूस किया और तो और काका को याद करते हुए शहंशाह ने ये भी बताया था कि लोग उनसे किस तरह के सवाल पूछते थे।
राजेश खन्ना की वजह से मिली अमिताभ बच्चन को पहचान?
1990 में अमिताभ बच्चन ने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आनंद' में काम करने का अनुभव शेयर किया था। सदी के महानायक ने कहा था कि, "जब ऋषि दा ने मुझसे 'आनंद' में राजेश खन्ना के साथ काम करने के लिए कहा तो वह मेरे लिए वह किसी सपने का सच होना था"।
यह भी पढ़ें: Throwback Bollywood: अगर वहम न पाला होता तो 'आनंद' में हमें दिखते Raj Kapoor
बिग बी ने उस समय को याद करते हुए बताया कि उनसे लोग राजेश खन्ना से जुड़े कैसे अजीबोगरीब सवाल करते थे। उन्होंने कहा,
"किसी के लिए इतनी ज्यादा दीवानगी हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमने पहली बार देखी थी। मुझे फेम सिर्फ इसलिए मिला, क्योंकि मैं राजेश खन्ना के साथ काम कर रहा था। लोग मेरे पास आते थे और मुझसे पूछते थे कि वह (Rajesh Khanna) दिखते कैसे हैं? वह क्या करते हैं? इसलिए मैं बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट बन गया था और इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। मेरे मन में काका के हमेशा वह सम्मान रहेगा"।
Photo Credit: Imdb
ऋषिकेश मुखर्जी के पीछे पड़ गए थे राजेश खन्ना
अनु कपूर ने अपने शो 'सुहाना सफर विद अनु कपूर' में ये बताया था कि 'आनंद' ऋषिकेश मुखर्जी की बहुत ही कम बजट की एक छोटी फिल्म थी। इस फिल्म में वह राज कपूर को लेना चाहते थे। हालांकि, वहां बात नहीं बन पाई, तो उन्होंने फिल्म के लिए धर्मेंद्र और किशोर कुमार को भी अप्रोच किया, लेकिन ये फिल्म करना राजेश खन्ना की किस्मत में था।
Photo Credit: Imdb
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना के सुपरस्टारडम को देखते हुए उनके पास 'आनंद' की स्क्रिप्ट लेकर जाने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन जब काका ने ये स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह कम बजट की इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस भी आधी करने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने जैसे-तैसे ऋषिकेश मुखर्जी को मनाकर 'आनंद' में काम किया और बाकी फिल्म की सफलता का तो हिंदी सिनेमा का इतिहास भी गवाह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।