Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan: 63 साल की उम्र में पहला KISS कर छा गए थे बिग बी, किसिंग सीन के बाद चली गई थी याददाश्त!

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:02 AM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। आज भी वह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हैं। आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है कि अलग-अलग मूवीज के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाले बिग बी ने ऑनस्क्रीन पहला किस 63 साल की उम्र में किया था। हालांकि फिल्म ने अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड बना दिया था।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में दिया था पहला किसिंग सीन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी तमाम पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ बनी है। फिल्मों में उनके किरदारों की भी जमकर तारीफ होती है, लेकिन एक्टर ने पहला किसिंग सीन 63 साल की उम्र में दिया था और उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी 36 साल छोटी अभिनेत्री के साथ बनी थी। फैंस ने फिल्म पर खूब प्यार लुटाया और इसका जिक्र आज भी फिल्मी गलियारों में खूब चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग किरदार की भूमिकाओं को बखूबी निभाया है। बात रोमांस की आती है, तो इसमें भी बिग बी अन्य कलाकारों से पीछे नहीं हैं। अक्सर सेलेब्स के किसिंग सीन से जुड़े किस्से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन अमिताभ ने जब पहली बार ऑनस्क्रीन किस किया था तो सनसनी मच गई थी।

    इस फिल्म में दिया था किसिंग सीन

    यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह भी एक्टर की एक हिट मूवी है। उसका नाम ब्लैक है। इसमें उनके साथ मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी की जोड़ी बनी थी। फिल्म में एक्ट्रेस एक युवती के किरदार में नजर आई थी, जो देख नहीं सकती थी। उसकी जिंदगी में एक ऐसा टीचर आता है, जो उन्हें बहुत कुछ समझाता है। जब रानी मुखर्जी के किरदार ने अमिताभ से पूछा कि किस का अहसास कैसा होता है, तो वह उन्हें किस करके बताते हैं। फिल्म की कहानी भी काफी रोचक है। किसिंग सीन के बाद बिग बी की याददाश्त भी फिल्म में चली जाती है। मिशेल नाम की लड़की और बुजुर्ग टीचर देबराज के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।

    ये भी पढ़ें- ‘इस पर नहीं बजेगी ताली…’ डायलॉग में शायरी बोलने के खिलाफ थे Amitabh Bachchan, टीनू आनंद ने ऐसे किया था राजी

    Photo Credit- IMDB

    फिल्म ने जीते थे 57 अवॉर्ड

    आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ने अलग-अलग अवॉर्ड शो में 57 अवॉर्ड हासिल किए थे। जिस समय इस फिल्म में दोनों ने का काम किया, उस दौरान दोनों की उम्र के बीच 36 साल का अंतर था।

    ब्लैक फिल्म की कास्ट

    साल 2005 में ब्लैक फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के अलावा आयशा कपूर, शरेनाज पटेल और धृतिमान चटर्जी जैसे स्टार्स नजर आए थे। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी संजय लीला भंसाली ने निभाई थी।

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक फिल्म ने भारत में 32.21 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, इसका टोटल कमाई का आंकड़ा 40.18 करोड़ रुपये हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई थी।

    ये भी पढ़ें- KBC में अब तक कौन बना 7 करोड़ का जैकपॉट जीतने वाला विनर? हॉट सीट पर बैठकर रचा था इतिहास