Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने 'हाय नन्ना' को बताया 'दिल छू लेने वाली फिल्म', Mrunal Thakur की तारीफों के बांधे पुल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 04:06 PM (IST)

    Allu Arjun On Hi Nanna तेलुगु फिल्म हाय नन्ना दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने मूवी हाय नन्ना का रिव्यू करने के साथ-साथ टीम को सक्सेस की बधाई दी है। यही नहीं अल्लू अर्जुन ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की है और उन्हें स्वीट बताया है। देखें एक्टर का पोस्ट।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने की मृणाल ठाकुर की तारीफ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाय नन्ना (Hi Nanna) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तेलुगु फैमिली ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म और कास्ट को तारीफें मिली हैं। अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म का रिव्यू किया है और मृणाल ठाकुर की तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली हाय नन्ना ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगु भाषा में फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। फिल्म की सक्सेस पर अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर कास्ट को बधाई दी है। साथ ही फिल्म और कास्ट के काम की तारीफ भी की है।

    अल्लू अर्जुन ने की हाय नन्ना की तारीफ

    अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "हाय नन्ना की टीम को बधाई। कितनी प्यारी फिल्म है। वाकई दिल को छू लेने वाली है। भाई नानी का शानदार प्रदर्शन और ऐसी मनमोहक स्क्रिप्ट को हरी झंडी दिखाकर प्रकाश में लाने के लिए मेरा सम्मान है।"

    यह भी पढ़ें- Hi Nanna Twitter Review: नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' हुई रिलीज, जानिए दर्शकों को कितनी आई पसंद

    मृणाल ठाकुर को लेकर क्या बोले अल्लू अर्जुन

    अल्लू अर्जुन ने मृणाल ठाकुर और बेबी कियारा की भी तारीफ की। 'पुष्पा 2' स्टार ने कहा, "आपकी मिठास स्क्रीन पर धमाल मचा रही है। यह आपकी तरह खूबसूरत है। बेबीकियारा मेरी जान, तुम्हारी खूबसूरती से दिल पिघल रहे हैं। अभी स्कूल जाओ। अन्य सभी कलाकारों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए और तकनीशियनों को उनके सराहनीय काम के लिए बधाई, खासकर कैमरामैन को।"

    Allu Arjun

    डायरेक्टर के डेब्यू को बताया शानदार

    अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर Shouryuv की सराहना की। उन्होंने हाय नन्ना से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। तारीफ में अल्लू ने कहा, " shouryuv, बधाई हो। आपने अपनी पहली फिल्म से सभी को प्रभावित किया है। फिल्म में आपने कई दिल छू लेने वाले और झकझोर देने वाले पल बनाए हैं। शानदार प्रेजेंटेशन। चमकते रहो। दर्शकों के लिए इतनी प्यारी फिल्म लाने के लिए निर्माताओं को बधाई। हाय नन्ना सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य के दिल को छू जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर Nani ने इवेंट में विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की पूल फोटोज दिखाने पर दिया रिएक्शन, मांगी माफी