Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्टर Nani ने इवेंट में विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की पूल फोटोज दिखाने पर दिया रिएक्शन, मांगी माफी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 01:28 PM (IST)

    Nani On Vijay-Rashmika Photos एक्टर नानी ने रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना से माफी मांगी है। कुछ दिन पहले नानी की फिल्म हाय नन्ना के इवेंट में विजय और रश्मिका की वेकेशन की तस्वीर दिखाई गई थी जिसकी वजह से लोग काफी नाराज हुए थे। अब नानी ने इस पर रिएक्शन दिया है और उनसे माफी मांगी है।

    Hero Image
    विजय और रश्मिका की तस्वीर दिखाने पर नानी ने मांगी माफी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Actor Nani On Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna Photo: साउथ सिनेमा के अभिनेता नानी और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) के प्री-रिलीज इवेंट में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पूल फोटोज दिखाई गई थीं, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाय नन्ना' के इवेंट में रूमर्ड कपल विजय और रश्मिका मंदाना की वेकेशन से पूल फोटोज का कोलाज दिखाने पर मृणाल ठाकुर हैरान रह गई थीं। नानी भी वहां मौजूद थे और वह हंस रहे थे। लोगों को ये हरकत पसंद नहीं आई थी। मेकर्स के साथ-साथ नानी और मृणाल भी ट्रोल हुए थे। अब नेचुरल एक्टर कहे जाने वाले नानी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- 'हाय नन्ना' के इवेंट में Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna की पूल फोटोज दिखाने पर भड़के लोग, मृणाल ठाकुर शॉक

    विजय और रश्मिका की फोटो दिखाने पर बोले नानी

    नानी ने एक हालिया इंटरव्यू में विजय और रश्मिका की फोटो दिखाने पर माफी मांगी। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। M9 से बातचीत में नानी ने कहा-

    यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हुआ। इससे पहले कि मुझे एहसास होता कि क्या हो रहा है, तस्वीर हटा ली गई थी। हम सभी करीबी दोस्त हैं। अगर इससे किसी को सचमुच ठेस पहुंची है तो टीम और मैं इसके लिए माफी मांगते हैं।

    नानी ने एंकर सुमा का किया बचाव

    यही नहीं, नानी ने एंकर सुमा का भी बचाव किया, जिन्हें इसकी वजह से ट्रोल किया गया था। उन्होंने कहा कि न उन्हें और ना ही एंकर सुमा को ये बात पता थी। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। बकौल नानी-

    यह एक फिल्मी कार्यक्रम है, किसी गपशप वेबसाइट के लिए नहीं कि हम इस तरह के स्टंट करें।

    बता दें कि नानी की आगामी फिल्म 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में मृणाल ठाकुर ने भी अहम भूमिका निभाई है। ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी। फिल्म का निर्देशन Shouryuv ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Mrunal Thakur Pics: ट्रेडिशनल ड्रेस में मृणाल ठाकुर लगीं बला की खूबसूरत, किलर लुक से लूटी महफिल