'हाय नन्ना' के इवेंट में Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna की पूल फोटोज दिखाने पर भड़के लोग, मृणाल ठाकुर शॉक
Hi Nanna Event मृणाल ठाकुर और सुपरस्टार नानी की आगामी फिल्म हाय नन्ना के एक इवेंट में रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की पूल फोटोज दिखाई गईं जिसकी वजह से लोग काफी नाराज हैं। यहां तक कि अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी देख हैरान रह गईं। सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। देखें वो वीडियो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vijay-Rashmika Photo at Hi Nanna Event: मृणाल ठाकुर और सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हाय नन्ना' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में, फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित हुआ, जहां अचानक रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पूल फोटोज को दिखाया गया।
विशाखापट्टनम में आयोजित 'हाय नन्ना' के प्री-रिलीज इवेंट में मृणाल ठाकुर और नानी समेत फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर्स भी मौजूद रहे। एक तरफ लोग फिल्म और स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे, दूसरी ओर अचानक विजय और रश्मिका की प्राइवेट फोटोज दिखाए जाने पर न केवल फैंस बल्कि मृणाल भी हैरान रह गईं। इसके चलते लोग सोशल मीडिया पर मेकर्स को बिना वजह विजय और रश्मिका को प्रमोशन के लिए घसीटे जाने पर क्लास लगाई है।
हाय नन्ना के इवेंट में दिखाई गईं विजय और रश्मिका की फोटोज
'हाय नन्ना' के इवेंट में स्क्रीन पर अचानक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की पूल फोटोज शेयर कर दी गईं। यह देखते ही एंकर सुमा आयोजकों से पूछती हैं कि किससे पूछकर ये तस्वीरें लगाई गई हैं। वह अपने पास खड़े एक फोटोग्राफर से पूछती हैं कि क्या उन्होंने ही दोनों की बाली में यह तस्वीरें ली थीं। उन्होंने ये भी पूछा कि क्या वह बिना प्राइवेसी का कॉन्सेप्ट जाने यह तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं? वहीं, मृणाल रूमर्ड कपल की फोटोज देख हैरान रह जाती हैं। वहीं, नानी मुस्कुराने लगते हैं।
Ntg , just used the fame of #VijayDeverakonda #RashmikaMandanna to promote their film@VyraEnts is this the way u portray a film to the audience , is this the real value ?
Pls stop inviting Anchor Suma🙏🏻#RashmikaMandannapic.twitter.com/PRg160R6hF
— RashmikaTheRule 🪓 (@uicaptures) November 29, 2023
यह भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा से डेटिंग रयूमर्स पर रश्मिका मंदाना ने कहा 'क्यूट', रिलेशनशिप पर किया ये खुलासा
फैंस का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोग मेकर्स की क्लास लगाने लगे। फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय और रश्मिका का इस्तेमाल करने पर लोग काफी गुस्से में हैं। एक यूजर ने कहा, "फिल्म को प्रमोट करने के लिए विजय और रश्मिका के फेम का इस्तेमाल किया गया। @VyraEnts क्या इस तरह आप दर्शकों के सामने एक फिल्म का चित्रण करते हैं, क्या यही वास्तविक मूल्य है? एंकर सुमा को इनवाइट करना बंद करें।"
What a promotional stunt by Team #HiNanna defaming other actors
Shameless @VyraEnts
And these actors should have some common sense , they just laughing
And Suma is one of the worst Anchors#HiNannaPreReleaseEvent #VijayDeverakonda #RashmikaMandannapic.twitter.com/j3VILfeGss
— Rashmika FC (@RashmikaHCF) November 29, 2023
एक यूजर ने कहा, "क्या यह जानबूझकर प्रदर्शित किया गया था? वीडी और रश्मिका की सहमति से कोई प्रमोशनल स्टंट?" एक ने कहा, "टीम HiNanna द्वारा अन्य अभिनेताओं को बदनाम करने का क्या प्रमोशनल स्टंट है? बेशर्म @VyraEnts। इन अभिनेताओं को कुछ ज्ञान होना चाहिए, वे बस हंस रहे हैं और सुमा सबसे खराब एंकरों में से एक हैं।"
बता दें कि 'हाय नन्ना' मूवी 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।