Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushi के सेट से वायरल हुआ वीडियो, सामंथा संग रोमांटिक होते नजर आए विजय देवरकोंडा! लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

    बता दें कि समांथा और विजय देवरकोंडा ने इससे पहले 2018 में फिल्म महनति में साथ काम किया था। अब फिर से वो साथ खुशी में नजर आने वाले हैं। खुशी का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है। फिल्म 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 12 May 2023 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit: Vijay Devarakonda And Samantha Ruth Prabhu Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। समांथा रुथ प्रभु इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। साउथ एक्ट्रेस कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ और हेल्थ की वजह से खबरों में बनी हैं। पिछले महीने समांथा की फिल्म शाकुंतलम रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। हालांकि इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी में आएंगी जल्द नजर  

    समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म खुशी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में खुशी का पहला गाना ‘ना रोजा नुव्वे‘ को रिलीज हुआ है। वहीं, अब इसी गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों को रोमांटिक होता देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    समांथा संग रोमांटिक हुए विजय

    विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खुशी कभी भी यह जाहिर करने का मौका नहीं गंवाती कि वह आपके लिए कितना मायने रखती है। भले ही उसे हमेशा इसका एहसास ना हो।' वहीं, इस वीडियो पर लिखा हुआ आता है कि यह वीडियो बिना खुशी की जानकारी के बनाया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

    कुछ ऐसा है वीडियो

    ये एक शॉर्ट वीडियो है। इस वीडियो में उन खास पलों को कैप्चर किया गया है, जिसमें सामंथा बेहद खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में एक जगह पर सामंथा किसी से बात करती दिख रही हैं। वहीं, दूर बैठे हुए वियर उन्हें गालों को खींचने का नाटक करते हैं। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।