Hi Nanna Twitter Review: नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' हुई रिलीज, जानिए दर्शकों को कितनी आई पसंद
Hi Nanna Twitter Review आज 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म हाय नन्ना रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टर नानी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। चलिए जानते हैं फिल्म को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू कैसा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hi Nanna Twitter Review: बड़े पर्दे पर इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म 'हाय नन्ना' आज 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और नानी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग सोशल मीडिया पर मूवी की तारीफ कर रहे हैं।
चलिए जानते हैं साउथ के सुपरस्टार नवीन बाबू घंटा उर्फ नानी (Nani) और मृणाल ठाकुर स्टारर 'हाय नन्ना' को दर्शकों ने पसंद किया या नापसंद किया है, यहां पढ़ें पूरा रिव्यू।
यह भी पढ़ें: Hi Nanna Trailer: मृणाल ठाकुर और नानी की फिल्म 'हाय नन्ना' का ट्रेलर रिलीज, भावुक कर देगी पिता-बेटी की कहानी
आंखों को नम कर देगी फिल्म
एक यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा 'HiNanna यह कितना खूबसूरत सिनेमा है। यह सिनेमा आपके दिल को भारी और आंखों को नम कर देता है, एक सिनेमा को बेहतरीन साबित करने के लिए और क्या चाहिए। नानी और छोटा बच्चा बहुत अच्छे थे, लेकिन मेरे लिए यह मृणाल ठाकुर हैं जिन्होंने शो चुरा लिया। इस सिनेमा को न चूकें'।
एक अन्य यूजर ने लिखा 'दिल को छू लेने वाली क्लासिक फिल्म और संगीत के लिए निर्देशक को श्रेय जाता है। बीजीएम मूवी की आत्मा है। नानी के लिए एक और बेहतरीन फिल्म, मृणाल ठाकुर के करियर की एक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म, थियेटरों में देखने से मत चूकिए'।
एक और यूजर ने लिखा कि हमने HiNanna शो पूरा किया, नानी अन्ना का अभिनय पुरस्कार के लायक। इस हफ्ते वीकेंड पर परिवार के साथ देखने लायक'।
Hi Nanna के लिए सुपर उत्साहित। यह निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ हिट होगी और इस साल का अंत खूबसूरती से होगा'।
क्या है फिल्म की कहानी
इसके ट्रेलर में देखने को मिला था कि यह फिल्म पिता और बेटी की है। बेटी के पास पापा, दादा और चाचा सब होते हैं, लेकिन वह मां के बारे में जानने के लिए बेताब रहती है। नानी अपनी बेटी को एक राजा की कहानी सुनाता है, जिसमें दादा और चाचा तो होते हैं, लेकिन रानी का किरदार नहीं होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।